नैनीताल: सरोवर नगरी एक बार फिर बर्फ की सफेद चादर से ढक गई है. बुधवार शाम को यहां साल का दूसरा हिमपात हुआ है. नैनीताल में हुई बर्फबारी का पर्यटकों ने जमकर लुत्फ उठाया. करीब 15 सालों बाद नैनीताल में ऐसी बर्फबारी हुई है.
नैनीताल एक बार फिर से बर्फबारी से गुलजार हो गया है. देशभर के पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए नैनीताल का रुख कर रहे हैं, जिससे एक बार फिर कारोबारी के चेहरे खिल उठे हैं. नैनीताल के साथ रामगढ़ और मुक्तेश्वर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फबारी हुई है.
बुधवार तक नैनीताल के होटल खाली पड़े हुए थे, लेकिन जैसे ही बुधवार रात को नैनीताल में बर्फबारी शुरू हुई. वैसे ही पर्यटकों ने होटलों में ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी. इससे होटल व्यापारियों के चेहरे भी खिले उठे है. वहीं जो पर्यटक पहले ही नैनीताल में थे उन्होंने भी बुधवार रात को माल रोड पर बर्फबारी का आनंद लिया.
प्रशासन ने किए रास्ते बंद
एक तरफ जहां पर्यटक बर्फबारी का मजा ले रहे हैं तो वहीं ग्रामीण इलाकों में बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई जगह पर रास्ते बंद हो गए हैं. वहीं कुछ गांवों में लाइट भी कट गई थी. ठंड में लोगों का घर से निकलना दुभर हो गया है. भारी हिमपात के चलते नैनीताल-कालाढूंगी मोटर मार्ग बंद कर दिया गया है. अचानक बढ़ी भीड़ को देखते हुए शासन ने नैनीताल का रास्ता बंद कर दिया है. जिससे पर्यटक गुस्से में दिखे.