हल्द्वानी: आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. इसी बीच कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड बहुमत से सरकार बनने जा रही है. बीजेपी सरकार और संगठन पूरी तरह से सामंजस्य बनाकर काम कर रहा है. केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है. साथ ही कार्यकर्ता समय-समय पर लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं.
परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि बीजेपी एक अनुशासित पार्टी है. बीजेपी का अपना कैडर वोट बैंक है. संगठन स्तर पर बीजेपी काफी मजबूत है. पार्टी बूथ लेबल में काफी मजबूत है, जिसका फायदा पार्टी को आगामी विधासभा चुनाव में मिलेगा.
पढ़ें: पुलिस ने नाबालिग को हरिद्वार से किया बरामद, अपहरणकर्ता को किया गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि देश की जनता बीजेपी सरकार पर विश्वास कर रही है. जिसका नतीजा है कि सभी राज्यों के चुनाव में बीजेपी की सरकार बन रही है. ऐसे में बीजेपी के कार्यकर्ता अभी से चुनाव में जुट गए हैं और 2022 में भी जनता का जनादेश बीजेपी को मिलने जा रहा है.