नैनीताल: रविवार को परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने भवाली में मल्टी स्टोरी पार्किंग के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया. इस दौरान यशपाल आर्य ने कहा कि इस कार पार्किंग के निर्माण के बाद स्थानीय लोगों समेत यहां के व्यापारियों को काफी फायदा मिलेगा. भवाली के लोग काफी लंबे समय से मल्टी स्टोरेज कार पार्किंग बनाने की मांग कर रहे थे, जो अब जल्द ही पूरी होने वाली है.
मल्टी स्टोरी पार्किंग के निर्माण के लिए भूमि पूजन के दौरान बोलते हुए परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि इस पार्किंग से जल्द ही भवाली में लगने वाले जाम से निजात मिलेग. यशपाल आर्य ने कहा कि भवाली में कार पार्किंग निर्माण से यहां के स्थानीय विधायक संजीव आर्य की घोषणाओं में प्राथमिकता में था, जिसे आज उन्होंने पूरा किया है.
पढ़ें- धर्मनगरी से फूंका था राम मंदिर आंदोलन का बिगुल, 500 साल का सपना हुआ साकार
भूमि पूजन के बाद विधायक संजीव आर्य ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा भवाली में चार करोड़ 26 लाख की लागत से मल्टी स्टोरी पार्किंग और बस स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है. जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही स्थानीय लोगों को जाम की दिक्कत से निजात भी मिलेगी.
पढ़ें-उत्तराखंड: UJVNL में हुए करोड़ों के घोटाले की जांच के आदेश
बता दें नैनीताल का भवाली क्षेत्र पर्यटक सीजन के दौरान काफी व्यस्त रहता है. अधिकांश पर्यटक क्षेत्रों मुक्तेश्वर, भीमताल, कैंची धाम,अल्मोड़ा पिथौरागढ़ को आवाजाही के लिए भवाली होकर जाना पड़ता है. ऐसे में भवाली में काफी लंबा जाम लगता था. जिस वजह से स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. स्थानीय लोग कई बार भवाली में कार पार्किंग बनाने की मांग करते रहे जो अब जाकर पूरी होने लगी है.