रामनगर: रामनगर से कोटद्वार तक की रेल लाइन बिछाने के दावे हवाई साबित हो रहे हैं. साल 1996 में जब सतपाल महाराज रेल राज्य मंत्री थे तब एक बड़ी रेल लाइन बिछाने का सर्वेक्षण कार्य का शुभारंभ किया गया था. रेलवे स्टेशन पर आज भी शिलान्यास का पत्थर लोगो को मुंह चिढ़ा रहा है.
बता दें रामनगर से कोटद्वार तक लंबे समय से लोगो की रेल चलाने की मांग रही है. कुमाऊं और गढ़वाल के ज्यादातर लोगों का निवास व जुड़ाव कोटद्वार के साथ लैंसडान व गढ़वाल क्षेत्रो में रहा है. जिससे इस रेल के चलने से यात्रएं काफी सुगम हो जाती. समय सीमा में भी कमी आ जाती. इसी को देखकर 1996 में, जब वर्तमान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज 1996 में रेल राज्य मंत्री, भारत सरकार ,थे तब उन्होंने रामनगर से कोटद्वार-हरिद्वार के बीच नयी बड़ी रेल लाइन के लिए सर्वेक्षण कार्य का शुभारंभ 29 अगस्त1996 में रामनगर रेलवे स्टेशन पर किया. जिसका शिलान्यास का पत्थर आज भी रेलवे स्टेशन के अंदर एंट्री होने पर मुख्य द्वार पर लगा हुआ है. आज 27 वर्ष से ज्यादा समय होने के बाद भी बड़ी रेल लाइन बिछाने का काम शुरू नहीं हो पाया है.
इस बारे में सामाजिक कार्यकर्ता, भाजपा नेता नरेंद्र शर्मा ने कहा ये हम मानते हैं कि इस मामले को हम अपने जनप्रतिनिधियों के सामने नहीं ला पाये. उन्होंने कहा इस मामले को मुख्यमंत्री के सामने रखा जाएगा. जिसके बाद जल्द से जल्द इस मामले को आगे बढ़ाया जाएगा. इस विषय में क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने कहा रामनगर पर्यटन नगरी है. यहां देश के कोने-कोने से पर्यटक आते हैं. रामनगर से कोटद्वार रेल लाइन को महत्वपूर्ण परियोजना है. उन्होंने कहा इसको लेकर केंद्र सरकार बातचीत की जाएगी. जल्द से जल्द इसका शुभारंभ किया जाएगा.