ETV Bharat / state

नैनीताल में स्वास्थ्य विभाग की जमीन से अतिक्रमण हटाने का काम जारी, 50 फीसदी भूमि मुक्त कराई गई - Encroachment on health department land

Encroachment removed in Nainital नैनीताल में आज स्वास्थ्य विभाग की भूमि से अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई की गई है. अतिक्रमण को हटाने का कार्य करीब 50% पूरा कर लिया गया है. वहीं, इससे पहले भी अतिक्रमण हटाया गया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 19, 2023, 3:08 PM IST

Updated : Sep 19, 2023, 4:12 PM IST

स्वास्थ्य विभाग की जमीन से अतिक्रमण हटाने का काम जारी

नैनीताल: स्वास्थ्य विभाग की भूमि पर कई वर्षों से हुए अतिक्रमण को हटाए जाने का अभियान आज भी जारी रहा. जिला प्रशासन की टीम ने सुबह से अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई शुरू करते हुए 50 प्रतिशत से अधिक अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया है. हालांकि टीम को कई वर्षों पुराने बहु मंजिला भवनों को तोड़ने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

50% हटाया गया अतिक्रमण: एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रशासन द्वारा पहले मजदूरों से अतिक्रमण हटाए जाने का कार्य किया जा रहा था. जिसमें काफी समय लग रहा था, जिसको देखते हुए अब जेसीबी मशीनों द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की भूमि पर हुए अतिक्रमण को करीब 50% हटा लिया गया है. 3 दिन के भीतर पूरे क्षेत्र के अतिक्रमण को हटा लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: नैनीताल में अतिक्रमण पर पीले पंजे का 'प्रहार', 42 घरों पर चला बुलडोजर, सैकड़ों परिवार बेघर

पूरा क्षेत्र छावनी में रहा तब्दील: अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई के दौरान बीडी पांडे अस्पताल से लगा पूरा क्षेत्र छावनी में तब्दील रहा. पुलिस पीएसी के जवान 3 जोन और 5 सेक्टर में बंटकर क्षेत्र की निगरानी करते रहे, ताकि अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था ना हो.

सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस बल तैनात: नैनीताल एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए क्षेत्र में 5 सीओ, 11 निरीक्षक, 57 उप निरीक्षक, 95 हेड कांस्टेबल, 57 कांस्टेबल, चार प्लाटून पीएसी, जल पुलिस, फायर टेंडर, फायर फाइटर और अन्य पुलिस दल तैनात किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Watch: नानकमत्ता में अतिक्रमण पर एक्शन, 10 दुकानों पर चला बुलडोजर

स्वास्थ्य विभाग की जमीन से अतिक्रमण हटाने का काम जारी

नैनीताल: स्वास्थ्य विभाग की भूमि पर कई वर्षों से हुए अतिक्रमण को हटाए जाने का अभियान आज भी जारी रहा. जिला प्रशासन की टीम ने सुबह से अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई शुरू करते हुए 50 प्रतिशत से अधिक अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया है. हालांकि टीम को कई वर्षों पुराने बहु मंजिला भवनों को तोड़ने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

50% हटाया गया अतिक्रमण: एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रशासन द्वारा पहले मजदूरों से अतिक्रमण हटाए जाने का कार्य किया जा रहा था. जिसमें काफी समय लग रहा था, जिसको देखते हुए अब जेसीबी मशीनों द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की भूमि पर हुए अतिक्रमण को करीब 50% हटा लिया गया है. 3 दिन के भीतर पूरे क्षेत्र के अतिक्रमण को हटा लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: नैनीताल में अतिक्रमण पर पीले पंजे का 'प्रहार', 42 घरों पर चला बुलडोजर, सैकड़ों परिवार बेघर

पूरा क्षेत्र छावनी में रहा तब्दील: अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई के दौरान बीडी पांडे अस्पताल से लगा पूरा क्षेत्र छावनी में तब्दील रहा. पुलिस पीएसी के जवान 3 जोन और 5 सेक्टर में बंटकर क्षेत्र की निगरानी करते रहे, ताकि अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था ना हो.

सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस बल तैनात: नैनीताल एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए क्षेत्र में 5 सीओ, 11 निरीक्षक, 57 उप निरीक्षक, 95 हेड कांस्टेबल, 57 कांस्टेबल, चार प्लाटून पीएसी, जल पुलिस, फायर टेंडर, फायर फाइटर और अन्य पुलिस दल तैनात किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Watch: नानकमत्ता में अतिक्रमण पर एक्शन, 10 दुकानों पर चला बुलडोजर

Last Updated : Sep 19, 2023, 4:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.