हल्द्वानी: पेड़ कटान के दौरान लकड़ी चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए अब वन विकास निगम पेड़ों के लॉगिन से लेकर उसकी बिक्री तक सभी प्रक्रिया को ऑनलाइन करने जा रहा है. वन विकास निगम के अध्यक्ष सुरेश परिहार के मुताबिक लॉगिन के बाद पेड़ कटान के दौरान लकड़ी चोरी की घटनाएं सामने आती थीं. जिससे विभाग को काफी नुकसान उठाना पड़ता था. जिसे देखते हुए अब विभाग पेड़ों के छपान से लेकर ढुलान और बिक्री तक सभी का ऑनलाइन डाटा रखेगा.
सुरेश परिहार के मुताबिक वन विकास निगम इसके लिए तैयारियां पूरी करने में लगा है. जिसके लिए आईटी टीम सारी व्यवस्था को ऑनलाइन कर रही है. इससे पहले पेड़ों की कटाई के दौरान लकड़ी चोरी की घटना सामने आती थी. लकड़ी ढुलान के दौरान बीच रास्ते से लकड़ी गायब होने की शिकायत भी मिलती थी. जिसके मद्देनजर अब विभाग चोरी रोकने के लिए लॉगिन के दौरान पेड़ की मोटाई, लंबाई, चौड़ाई का डाटा ऑनलाइन करेगा. साथ ही उसकी निगरानी की जाएगी.
पढ़ें- सचिवालय में एक साल में दो बार लगी आग, सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों ने सीखे फायर सेफ्टी के गुर
सुरेश परिहार ने बताया कि पेड़ के कटान और ढुलान और बिक्री तक डाटा को मैच किया जाएगा. उसी डाटा के अनुसार विभाग उस लकड़ी को बेचने का काम करेगा, जिससे कि होने वाली चोरी पर लगाम लगाई जा सके.