हल्द्वानी: कोतवाली क्षेत्र में होली के दिन मोबाइल को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस ने इस मामले में एक पक्ष के पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. गुरुवार को वाल्मिकी समाज की महिलाएं कोवताली पहुंची और हंगामा किया. इससे पहले भी होली के दिन कुछ लोगों ने कोतवाली में हंगामा किया था.
महिलाओं का आरोप है कि अंबेडकरनगर के कुछ लोग देर रात उनके मोहल्ले में आए थे. इस दौरान उन्होंने एक बच्ची को मारने की कोशिश भी की. हालांकि लोगों की भीड़ को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए थे. महिलाओं का आरोप है कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई थी.
पढ़ें- होली पर दो पक्षों में बवाल, एक पक्ष ने कोतवाली का घेराव कर किया हंगामा
महिलाओं का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की थी. लेकिन पुलिस ने अभीतक दूसरे पक्ष के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.
महिलाओं की मांग है कि दूसरे पक्ष के लोगों के खिलाफ पुलिस हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज करे. बात दें कि होली के दिन मोबाइल को लेकर वाल्मीकि और जाटव समाज के लोगों के बीच विवाद हो गया था. इस मामले में पुलिस ने वाल्मीकि समाज के पांच लोगों के गिरफ्तार किया था.