हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र में बढ़ते नशे के कारोबार को लेकर स्थानीय महिलाओं ने हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में धरना दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस की मिलीभगत से काठगोदाम क्षेत्र में नशे और सट्टा का कारोबार जोर शोर से चल रहा है, लेकिन पुलिस आरोपियों को पकड़ने के बजाए शिकायत करने वालों को धमका रही है.
ये भी पढ़े: छात्रों के लिए मोबाइल फोन एडिक्शन बेहद खतरनाक, जानें क्या कहते हैं मनोचिकित्सक
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि शिकायत करने के बावजूद भी पुलिस नशे के सौदागरों और सट्टे कारोबारियों को नहीं पकड़ रही है, उल्टा शिकायत करने वालों को और सट्टे और नशे के कारोबारी धमकाने का काम कर रहे हैं.
महिलाओं का आरोप है कि कच्ची शराब, सट्टे के अलावा स्मैक का कारोाबर भी यहां खूब चल रहा है, जिसके चलते कई घर बर्बाद हो चुके हैं. छोटे-छोटे बच्चे नशे की गिरफ्त में हैं, लेकिन पुलिस आरोपियों को कार्रवाई करने के बजाय खुली छूट दे रखी है. महिलाओं ने कहा है कि मजबूरन उनको धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ा है.