हल्द्वानी: कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है. साथ ही 10 लाख रुपए के जेवरात हड़पने और अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. पूरे मामले में पुलिस ने महिला के तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के रहने वाली महिला ने आरोप लगाया है कि उसका पूर्व पति से तलाक हो चुका है. उसके तीन बच्चे हैं. कुछ साल पहले उसकी एक युवक से मुलाकात हुई. युवक ने अपना नाम सनी आर्य बताया. दोनों की मुलाकात दोस्ती में बदल गई. जहां सनी ने विवाह का प्रस्ताव रखते हुए उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान सनी ने उसे झांसे में लेकर उसका ₹10 लाख रुपए के जेवरात भी हड़प लिये. युवक ने कहा उसके साथ शादी करके उसका और उसके तीन बच्चों का पूरा ख्याल रखेगा, लेकिन युवक अब शादी करने से इनकार कर रहा है.
पढ़ें-उत्तरकाशी: MP के यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 22 शव बरामद, CM ने दिए जांच के आदेश
महिला ने बताया युवक ने अपने आप को सनी आर्य बताकर उसके साथ शरीर संबंध बनाए, लेकिन बाद में पता चला कि उसका नाम सन्नू खान है, जो दूसरे धर्म से आता है. अब सन्नू खान ने उसे तमंचे के बल पर धमकाना शुरू कर दिया है.
महिला ने पूरे मामले में हल्द्वानी कोतवाली में आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है. कोतवाली प्रभारी हरेंद्र चौधरी का कहना है कि पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उनके खिलाफ जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.