हल्द्वानी: हैड़ाखान क्षेत्र की रहने वाली एक महिला के पड़ोसियों द्वारा उसको बंधक बनाकर जमकर मारपीट करने और कीटनाशक पिलाने का मामला सामने आया है. महिला को गंभीर हालत में हल्द्वानी के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला राजस्व क्षेत्र का होने के चलते अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी है. बताया जा रहा है कि हैड़ाखान के स्यूडो गांव की रहने वाली देवकी देवी का अपने पड़ोसियों के साथ काफी दिनों से विवाद चल रहा था.
पहले भी कई बार विवाद हो चुके हैं. महिला ने बताया कि उसका बेटा ड्यूटी के लिए चला गया तो वह घर में अकेली थी. इस दौरान पड़ोसी परिवार के 6 लोगों ने घर में घुसकर बंधक बना लिया और उसके साथ जमकर मारपीट की. महिला के मुंह में जबरन कीटनाशक डाला गया. तभी महिला के जेठ मौके पर पहुंच गये. जिसके बाद आरोपी लोग महिला को उसके घर में छोड़ भाग गए. महिला की हालत गंभीर देख परिवार वाले उसको 108 सेवा से हल्द्वानी के बेस अस्पताल लाए हैं, जहां उसका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें-देहरादून में एकतरफा प्यार में पागल था सिरफिरा, युवती को चाकू मारा
वरिष्ठ उप निरीक्षक हल्द्वानी कोतवाली कश्मीर सिंह ने बताया कि बेस अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा है. महिला से पूछताछ की जा रही है. मामला पटवारी राजस्व क्षेत्र होने के कारण शिकायत की कार्रवाई वहीं होगी. फिलहाल महिला की हालत स्थिर बनी हुई है. महिला के बेटे मुकेश ने आरोप लगाया है कि पड़ोसियों से उनको भी जान का खतरा बना हुआ है. वहीं हल्द्वानी पुलिस इस मामले में कुछ भी नहीं बोल रही है. उनका कहना है कि राजस्व पुलिस मामला दर्ज करेगी.