हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के हल्दूचौड़ पुलिस चौकी के खड़कपुर गांव की रहने वाली एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई. पूरे मामले में महिला के मायके पक्ष के लोगों ने पति पर मारपीट करने और उसको गायब कराने का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है. पूरे मामले में पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बीते दिन हल्दूचौड़ खड़कपुर के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस में तहरीर देते हुए कहा है कि उसकी बेटी उपचार कराने के लिए महिला चिकित्सालय हल्द्वानी गई थी और दोपहर को घर पहुंची. जिसके बाद उसका पति ने फोन कर फिर से उसे हॉस्पिटल आने को कहा, पति के बुलाने पर महिला हॉस्पिटल चली गई. तब से उसका कोई पता नहीं है. परिजनों ने महिला को काफी तलाशा, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. घटना के बाद परिजन कोतवाली लालकुआं पहुंच कर महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
पढ़ें-पौड़ी में महिला अपने दो बच्चों के साथ गायब, तलाश में जुटी पुलिस
पिता ने कहा कि उसकी बेटी का पति उसके साथ आए दिन मारपीट करने व दहेज के लिए उत्पीड़न करता है. जिसके बाद उसने पुलिस से मामले में उचित कार्रवाई और बेटी की बरामदगी की गुहार लगाई है. महिला के पिता ने अनहोनी की भी आशंका जताई है. वहीं शिकायत के बाद हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी सोमेंद्र सिंह ने मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही महिला के पति से पूछताछ की जा रही है. कहा कि महिला को जल्द सकुशल बरामद कर लिया जाएगा. सभी थाना पुलिस चौकी को इसकी सूचना दे दी गई है.