काशीपुर: धर्म परिवर्तन कर दूसरे समुदाय में शादी रचाने वाली एक युवती ने भाइयों से अपनी जान को खतरा बताया है. पीड़िता का आरोप है कि उसके भाई जबरन घर में घुसकर उसे अपने साथ ले गया. वहीं, विरोध करने पर वह उसे रास्ते में छोड़कर धमकी देकर चले गये. युवती ने पुलिस को दी तहरीर में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें- पत्नी और उसके दोस्त पर दर्ज कराया मुकदमा, बताया जान का खतरा
दरअसल, काशीपुर में मानपुर रोड निवासी एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसने 15 जनवरी 2020 को धर्म परिवर्तन कर युवक से शादी कर ली. उसके बाद उसने न्यायालय में एक रिट दायर की थी. जिसके बाद न्यायालय ने दोनों को एक साथ रहने की अनुमति दी थी. साथ ही पुलिस को सुरक्षा उपलब्ध कराने के आदेश दिये थे.
पीड़िता का कहना है कि उसकी शादी से उसके परिवार वाले नाखुश हैं और उसे और उसके पति को लगातार धमकी दे रहे हैं. बीते दिन जब उसका पति, सास, ससुर मजदूरी करने गये थे और वह घर पर अकेली थी. इसी बीच उसके भाई और ग्राम प्रधान घर में घुस आये और उसे जबरन साथ ले गये. शोर मचाने पर आरोपी उसे चौराहे पर छोड़ गये. महिला ने आरोपियों से जान का खतरा बताया है. साथ ही पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.