हल्द्वानी: प्रदेश में डेंगू के मामले सामने आने के बाद डेंगू से मौत के मामले भी सामने आने लगे हैं. नैनीताल में डेंगू लगातार पांव पसार रहा है. ठंड में इजाफा होने के बावजूद भी डेंगू का डंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. डेंगू के मरीजों की लगातार वृद्धि हो रही है. नैनीताल जिले में अभी तक 215 डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, अब हल्द्वानी में डेंगू से मौत भी हो गई है.
हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में एक महिला की इलाज के दौरान डेंगू से मौत (Woman dies of dengue in Sushila Tiwari Hospital) हो गई. महिला की मौत से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. सुशीला तिवारी अस्पताल में दो दर्जन डेंगू के मरीजों का इलाज चल रहा है. जिसमें 2 मरीजों की स्थिति गंभीर है. हल्द्वानी के इंदिरा नगर की रहने वाली एक महिला की सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान डेंगू से मौत हुई है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग डेंगू से जिले में यह पहली मौत बता रहा है.
डिप्टी सीएमओ रश्मि पंत का कहना है कि डेंगू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर घर जाकर लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ उनकी बीमारी की भी जांच कर रही हैं. किसी व्यक्ति में अगर डेंगू का लक्षण पाया जा रहा है तो उनको अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. इसके अलावा मलेरिया विभाग डेंगू के मच्छरों का लार्वा इकट्ठा कर सैंपलिंग करने का काम कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम द्वारा डेंगू संभावित क्षेत्रों में जाकर साफ सफाई के अलावा छिड़काव किया जा रहा है जिससे कि डेंगू को रोका जा सके.
ये भी पढ़ेंः मांगों को लेकर प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ ने भरी हुंकार, आंदोलन की दी चेतावनी
सीएमओ भागीरथी जोशी ने बताया कि अस्पताल में 3 दिन पहले भर्ती हुई इंदिरा नगर की रहने वाली 65 वर्षीय महिला की मौत हुई है. महिला की डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव थी. साथ ही महिला को बीपी और शुगर की भी शिकायत थी. वहीं, 2 दिन पहले हल्द्वानी निवासी 17 वर्षीय किशोरी की भी डेंगू से मौत बताई जा रही है. हालांकि इसकी पुष्टि अभी अस्पताल प्रशासन ने नहीं की है. प्रशासन मौत की जांच का ऑडिट कर रहा है. जांच रिपोर्ट के बाद ही किशोरी के मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.