ETV Bharat / state

तेंदुए ने महिला को बनाया निवाला, दहशत में ग्रामीण

रामनगर वन प्रभाग के काठगोदाम पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक तेंदुए ने महिला को निवाला बना लिया है. मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीम ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

attack
महिला
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 8:22 AM IST

हल्द्वानी: रामनगर वन प्रभाग के काठगोदाम पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक तेंदुए ने महिला को निवाला बना लिया है. मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीम ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि महिला सुबह करीब 11 बजे घर के कुछ दूर पहाड़ियों पर बने मंदिर में पूजा करने जा रहे थी, तभी तेंदुए ने महिला के घर से करीब 100 कदम की दूरी पर ही महिला पर हमला कर दिया.

तेंदुए ने महिला को बनाया निवाला.
जानकारी के अनुसार, काठगोदाम के सोनकोट गांव निवासी भगवती देवी (58) अपने महिला साथी के साथ घर से कुछ ही दूरी पर बने भूमिया देवी मंदिर पूजा करने जा रही थी. तभी घात लगाए बैठे तेंदुए ने महिला पर हमला कर दिया. महिला के चिल्लाने पर महिला के बेटे ने किसी तरह पत्थरों से तेंदुए को मारकर भगाया. लेकिन तब तक महिला तेंदुए के हमले से दम तोड़ चुकी थी.

ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुआ पिछले काफी दिनों से दिखाई दे रहा था और कई पालतू जानवरों को निवाला भी बना चुका था. हालांकि, वन विभाग को बार-बार अवगत कराने के बाद भी वन विभाग ने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया. नतीजतन आज एक महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी. वहीं, स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है उन्होंने वन विभाग से तेंदुए को जल्द पकड़कर मार गिराने की बात कही है.

पढ़ें: बॉर्डर पर सेना के 'तीसरी आंख' हैं चरवाहे, जानिए कैसे परेशान करते हैं चीनी सैनिक

वन विभाग क्षेत्राधिकारी अमित गसकोटी ने कहा कि तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा. जिसके लिए वनकर्मियों को स्पष्ट आदेश दे दिए गए हैं. साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को चेतावनी दी है कि ग्रामीण जंगल की तरफ ना जाएं.

हल्द्वानी: रामनगर वन प्रभाग के काठगोदाम पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक तेंदुए ने महिला को निवाला बना लिया है. मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीम ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि महिला सुबह करीब 11 बजे घर के कुछ दूर पहाड़ियों पर बने मंदिर में पूजा करने जा रहे थी, तभी तेंदुए ने महिला के घर से करीब 100 कदम की दूरी पर ही महिला पर हमला कर दिया.

तेंदुए ने महिला को बनाया निवाला.
जानकारी के अनुसार, काठगोदाम के सोनकोट गांव निवासी भगवती देवी (58) अपने महिला साथी के साथ घर से कुछ ही दूरी पर बने भूमिया देवी मंदिर पूजा करने जा रही थी. तभी घात लगाए बैठे तेंदुए ने महिला पर हमला कर दिया. महिला के चिल्लाने पर महिला के बेटे ने किसी तरह पत्थरों से तेंदुए को मारकर भगाया. लेकिन तब तक महिला तेंदुए के हमले से दम तोड़ चुकी थी.

ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुआ पिछले काफी दिनों से दिखाई दे रहा था और कई पालतू जानवरों को निवाला भी बना चुका था. हालांकि, वन विभाग को बार-बार अवगत कराने के बाद भी वन विभाग ने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया. नतीजतन आज एक महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी. वहीं, स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है उन्होंने वन विभाग से तेंदुए को जल्द पकड़कर मार गिराने की बात कही है.

पढ़ें: बॉर्डर पर सेना के 'तीसरी आंख' हैं चरवाहे, जानिए कैसे परेशान करते हैं चीनी सैनिक

वन विभाग क्षेत्राधिकारी अमित गसकोटी ने कहा कि तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा. जिसके लिए वनकर्मियों को स्पष्ट आदेश दे दिए गए हैं. साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को चेतावनी दी है कि ग्रामीण जंगल की तरफ ना जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.