ETV Bharat / state

ससुरालियों से परेशान महिला ने मायके आकर दी जान, पति पर लगे गंभीर आरोप - महिला आत्महत्या

बिंदुखत्ता गांधी नगर की रहने वाली मनीषा बोरा ने ससुरालियों की प्रताड़ना से परेशान होकर जान दे दी. मायके पक्ष के लोगों ने पति समेत अन्य लोगों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

haldwani suicide
हल्द्वानी पुलिस
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 2:21 PM IST

हल्द्वानीः लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बिंदुखत्ता गांधीनगर में एक महिला ने पंखे से लटककर जान दे दी. महिला के परिजनों ने ससुरालियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. बताया जा रहा कि इसी के चलते महिला का भाई बीते 5 अप्रैल को उसे अपने ससुराल देहरादून से मायका बिंदुखत्ता ले आया था. बताया जा रहा कि महिला का पति सेना में है. ससुराल पक्ष कार और दहेज के लिए दो साल से प्रताड़ित कर रहा था.

जानकारी के मुताबिक, बिंदुखत्ता गांधी नगर की रहने वाली मनीषा बोरा का दो साल पहले देहरादून निवासी सेना में तैनात जवान से शादी हुई थी. दोनों ने आर्य समाज मंदिर रुद्रपुर शादी की थी. दोनों की लव मैरिज थी, लेकिन शादी के बाद से ही दोनों के बीच अनबन चल रही थी. आरोप है कि महिला पर उसके पति और ससुराल वाले दहेज में कार समेत अन्य सामान लाने का दबाव डाल रहे थे. बीते दो महीने पहले जब महिला अपने मायके आई हुई थी. इस दौरान उसका पति भी उसके मायके आ पहुंचा. आरोप है कि उसे छत से धक्का मार कर जान से मारने की कोशिश की थी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी और कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रही.

ये भी पढ़ेंः परिवार संग सो रहे ढाबा मालिक पर फायरिंग, पत्नी और बेटा घायल

वहीं, दोनों परिवारों के बीच समझौता होने पति उसे अपने घर देहरादून ले गया, लेकिन फिर उसके साथ प्रताड़ना शुरू कर दी. जिसके बाद महिला ने 5 अप्रैल को अपने भाई को फोन पर बताया कि ससुराल वाले उसे जान से मार देंगे. जिस पर उसका भाई देहरादून पहुंच कर उसे बिंदुखत्ता ले आया. जिसके बाद से वो डिप्रेशन में चल रही थी. जिसने बीते रोज को पंखे से लटककर जान दे दी. वहीं, परिवार वालों ने महिला के ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न और प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है. फिलहाल, पुलिस में किसी ने भी कोई तहरीर नहीं दी है.

हल्द्वानीः लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बिंदुखत्ता गांधीनगर में एक महिला ने पंखे से लटककर जान दे दी. महिला के परिजनों ने ससुरालियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. बताया जा रहा कि इसी के चलते महिला का भाई बीते 5 अप्रैल को उसे अपने ससुराल देहरादून से मायका बिंदुखत्ता ले आया था. बताया जा रहा कि महिला का पति सेना में है. ससुराल पक्ष कार और दहेज के लिए दो साल से प्रताड़ित कर रहा था.

जानकारी के मुताबिक, बिंदुखत्ता गांधी नगर की रहने वाली मनीषा बोरा का दो साल पहले देहरादून निवासी सेना में तैनात जवान से शादी हुई थी. दोनों ने आर्य समाज मंदिर रुद्रपुर शादी की थी. दोनों की लव मैरिज थी, लेकिन शादी के बाद से ही दोनों के बीच अनबन चल रही थी. आरोप है कि महिला पर उसके पति और ससुराल वाले दहेज में कार समेत अन्य सामान लाने का दबाव डाल रहे थे. बीते दो महीने पहले जब महिला अपने मायके आई हुई थी. इस दौरान उसका पति भी उसके मायके आ पहुंचा. आरोप है कि उसे छत से धक्का मार कर जान से मारने की कोशिश की थी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी और कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रही.

ये भी पढ़ेंः परिवार संग सो रहे ढाबा मालिक पर फायरिंग, पत्नी और बेटा घायल

वहीं, दोनों परिवारों के बीच समझौता होने पति उसे अपने घर देहरादून ले गया, लेकिन फिर उसके साथ प्रताड़ना शुरू कर दी. जिसके बाद महिला ने 5 अप्रैल को अपने भाई को फोन पर बताया कि ससुराल वाले उसे जान से मार देंगे. जिस पर उसका भाई देहरादून पहुंच कर उसे बिंदुखत्ता ले आया. जिसके बाद से वो डिप्रेशन में चल रही थी. जिसने बीते रोज को पंखे से लटककर जान दे दी. वहीं, परिवार वालों ने महिला के ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न और प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है. फिलहाल, पुलिस में किसी ने भी कोई तहरीर नहीं दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.