रामनगर: इलाहाबाद बैंक का लोन माफ कराने के नाम पर एक महिला से 3 लाख की ठगी हुई. महिला ने ठगी करने वाले का नाम राजेंद्र पाल बताया, जो इलाहाबाद बैंक में कलेक्शन अमीन था. पीड़ित महिला ने रामनगर कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
एसएसआई हरेंद्र नेगी ने बताया कि पार्वती देवी पत्नी गिरधारी लाल जो ग्राम आनंदनगर पोस्ट हेमपुर की रहने वाली है. साल 2014-15 राजेंद्र पाल जो इलाहाबाद बैंक का कलेक्शन अमीन था, उसने उसकी जमीन पर पीएनबी शाखा हेमपुर से 3 लाख 70 हजार का लोन दिलवाया था. उसी लोन को आर्थिक तंगी की वजह से पार्वती देवी भर नहीं पाई थी.
उन्होंने बताया कि राजेंद्र पाल ने पार्वती देवी को कहा कि 3 लाख रुपये दो तो वह पूरा लोन माफ करवा देगा. पार्वती देवी ने कलेक्शन अमीन राजेंद्र पाल को 10,000 और 20,000 नगद दिए और 2लाख 70 हजार का चेक दे दिया.
पढ़ें:धर्मनगरी में लोग इतमीनान से लगा रहे हुक्के के कश, सात्विकता के साथ खिलवाड़
एसएसआई हरेंद्र नेगी ने बताया कि इस इलाहाबाद बैंक के कलेक्शन अमीन ने पीड़िता से 2,70,000 का चेक गमन कर लिया और पैसे भी बैंक में नहीं दिए. बाद में जब कुछ समय पूर्व इनको बैंक से नोटिस प्राप्त हुआ तब जाकर उन्हें पता चला कि उनका ऋण यथावत बना हुआ है. उन्होंने बताया कि राजेंद्रपाल कलेक्शन अमीन है. वह इस समय जसपुर इलाहाबाद बैंक में तैनात है.