ETV Bharat / state

बेटे के पकड़े जाने के बाद भी महिला ने नहीं छोड़ी तस्करी, चरस के साथ गिरफ्तार - haldwani Bindukhatta

लालकुआं के बिंदुखत्ता में पुलिस ने एक महिला को चरस के साथ गिरफ्तार किया है. महिला का बेटा चरस तस्करी में पहले से जेल में बंद है, उसके बावजूद महिला तस्करी का कार्य करती रही. महिला परचून की दुकान की आड़ में तस्करी कर रही थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 15, 2023, 9:39 AM IST

Updated : May 15, 2023, 9:50 AM IST

हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली पुलिस ने नशे के कारोबार का खुलासा करते हुए महिला को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से पुलिस टीम ने करीब 400 ग्राम चरस और ₹12000 नगदी बरामद की. बताया जा रहा है कि महिला अपने घर में परचून की दुकान के आड़ में चरस की तस्करी कर रही थी.

लालकुआं कोतवाली प्रभारी डीआर वर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने देर रात बिंदुखत्ता इंदिरा नगर प्रथम में दुकान में छापेमारी की. इस दौरान दुकान में महिला द्वारा चरस बेचा जा रहा था. पूछताछ में महिला ने बताया कि उसका बेटा भी पहले चरस की तस्करी करता था, जो एनडीपीएस एक्ट के तहत इस समय जेल में बंद है. पूछताछ में महिला ने बताया कि चरस को पहाड़ से लाकर बिंदुखत्ता और उसके आसपास के क्षेत्रों में बेचने का काम करती है. महिला परचून की दुकान की आड़ में चरस की तस्करी कर रही थी.
पढ़ें-हल्द्वानी में 17 लाख की स्मैक चरस बरामद, तमंचे सहित तीन गिरफ्तार

महिला के पास से चरस बेचने का एक तराजू भी बरामद किया गया है. महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि बिंदुखत्ता क्षेत्र में चरस और स्मैक का कारोबार बड़े पैमाने पर होता है. जहां बाहर से नशा तस्कर आसपास के क्षेत्र में चरस और स्मैक की सप्लाई करने का काम करते हैं. पुलिस पूर्व में भी चरस स्मैक के कई मामले का खुलासा कर चुकी है. पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी बिंदुखत्ता क्षेत्र में नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है.

हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली पुलिस ने नशे के कारोबार का खुलासा करते हुए महिला को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से पुलिस टीम ने करीब 400 ग्राम चरस और ₹12000 नगदी बरामद की. बताया जा रहा है कि महिला अपने घर में परचून की दुकान के आड़ में चरस की तस्करी कर रही थी.

लालकुआं कोतवाली प्रभारी डीआर वर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने देर रात बिंदुखत्ता इंदिरा नगर प्रथम में दुकान में छापेमारी की. इस दौरान दुकान में महिला द्वारा चरस बेचा जा रहा था. पूछताछ में महिला ने बताया कि उसका बेटा भी पहले चरस की तस्करी करता था, जो एनडीपीएस एक्ट के तहत इस समय जेल में बंद है. पूछताछ में महिला ने बताया कि चरस को पहाड़ से लाकर बिंदुखत्ता और उसके आसपास के क्षेत्रों में बेचने का काम करती है. महिला परचून की दुकान की आड़ में चरस की तस्करी कर रही थी.
पढ़ें-हल्द्वानी में 17 लाख की स्मैक चरस बरामद, तमंचे सहित तीन गिरफ्तार

महिला के पास से चरस बेचने का एक तराजू भी बरामद किया गया है. महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि बिंदुखत्ता क्षेत्र में चरस और स्मैक का कारोबार बड़े पैमाने पर होता है. जहां बाहर से नशा तस्कर आसपास के क्षेत्र में चरस और स्मैक की सप्लाई करने का काम करते हैं. पुलिस पूर्व में भी चरस स्मैक के कई मामले का खुलासा कर चुकी है. पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी बिंदुखत्ता क्षेत्र में नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है.

Last Updated : May 15, 2023, 9:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.