हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की गई है. हमले में महिला को सिर सहित कई अन्य जगह पर गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, महिला की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
जवाहर नगर की रहने वालीं पीड़िता नईम जहां के मुताबिक गुरुवार देर शाम वह अपने पड़ोस में रहने वाली मौसी के घर जा रही थी. इस दौरान पड़ोस की शमा परवीन और उसके छोटे बेटे इदरीश और बहू फातिमा ने उनके साथ झगड़ा शुरू कर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, मारपीट में उसे चोटें आई हैं.
पढ़ें: राज्य स्थापना दिवस से पहले स्वास्थ्य विभाग के मुंह पर तमाचा, गर्भवती की अस्पताल ले जाते समय मौत
बनभूलपुरा थाना प्रभारी सुशील कुमार का कहना है कि महिला द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि पहले से रंजिश रखने वाले लोगों ने महिला के ऊपर लाठी-डंडों से हमला किया है. जिससे उसके सिर और कई अन्य जगह पर गंभीर चोटें आई हैं. पूरे मामले की जांच की जा रही है.