हल्द्वानी: क्षेत्र के काठगोदाम थाना क्षेत्र के मल्ला ब्युरा में एक महिला ने अपने तीन बेटियों को जहरीला पदार्थ खिलाकर खुद भी जहर खा लिया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार के सभी सदस्यों को बेस अस्पताल में भर्ती कराया. चारों की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि महिला के पति की कोविड-19 से मौत हो चुकी है.
काठगोदाम थाना क्षेत्र के मल्ला ब्युरा निवासी 50 वर्षीय ललित की सोमवार को कोविड-19 से सुशीला तिवारी अस्पताल में मौत हो गई. जिसके बाद आज ललित की 40 वर्षीय पत्नी ललिता ने अपनी तीन बेटियों के साथ विषैला पदार्थ खा लिया. पति की मौत से सदमे में आई महिला ने तीन बेटियों के साथ विषैला पदार्थ खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की. महिला और तीनों बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं अब स्वास्थ्य विभाग चारों लोगों का कोविड-19 टेस्ट करा रहा है.
ये भी पढ़ें: प्रभु राम के जीवन को बयां कर रही कुमाऊं में बनी देश की पहली रामायण वाटिका
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि संभवत पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव हो सकता है. विभाग ने एहतियात के तौर पर सभी को अलग वार्ड में शिफ्ट किया है. एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. महिला ने किन परिस्थितियों में यह कदम उठाया है इसकी जांच की जा रही है.