हल्द्वानी: मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला ने अपने पति और कथित सौतन पर मारपीट कर घर से निकालने और अश्लील वीडियो बनाकर बदनाम करने का आरोप लगाया है. महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए पति और उसके महिला मित्र से जान का खतरा बताते हुए भरण पोषण की मांग की है. फिलहाल, पुलिस ने पूरे मामले को लेकर पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कोतवाली क्षेत्र के बरेली रोड निवासी महिला ने पुलिस तहरीर में बताया है कि उसके पति धनपत सिंह ने शादी के बाद से ही उससे मारपीट करनी शुरू कर दी थी, उसकी एक बेटी भी है लेकिन धनपत सिंह कुछ दिन पहले एक अनजान महिला और उसके बच्चे को अपने मकान में किराए के तौर पर रख लिया. जिसके बाद किरायेदार महिला ने उसके साथ मारपीट करने शुरू कर दी और कहने लगी कि धनपत सिंह उसका पति है. महिला ने जब इस बात की शिकायत अपने पति से की तो पति ने बताया कि उसकी वह पहली पत्नी है लेकिन उसे कोई संबंध नहीं है. जिसके बाद से उस महिला और धनपत ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी.
पढ़ें:नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी युवक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस
वहीं, पीड़िता ने बताया कि उसकी सौतन और उसके पति से उसको जान का खतरा बना हुआ है. महिला ने बताया की उसका पति उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसके परिचित लोगों को दिखा कर बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. इस मामले में वरिष्ठ उपनिरीक्षक हल्द्वानी कोतवाली मंगल सिंह नेगी ने बताया कि महिला के तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जांच के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.