ETV Bharat / state

महिला ने लगाया धर्म परिवर्तन कराने के लिए दबाव बनाने का आरोप, पुलिस जांच में जुटी - विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष सूरज चौधरी

रामनगर में एक महिला ने खुर्शीद नाम के व्यक्ति पर जबरन जमीन पर कब्जा कर धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव (Religion conversion in Ramnagar) बनाने का आरोप लगाया है. महिला के ये भी आरोप हैं कि ढेला पुलिस चौकी इंचार्ज ने उसके साथ अभद्रता की. अब मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.

Religious Conversion in Ramnagar
रामनगर में धर्म परिवर्तन
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 3:25 PM IST

Updated : Nov 2, 2022, 3:35 PM IST

रामनगरः नैनीताल जिले के रामनगर में एक महिला ने एक व्यक्ति पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है. वहीं, मामले को लेकर हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने कोतवाल अरुण कुमार सैनी से मुलाकात कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

जानकारी के मुताबिक, रामनगर विकासखंड के अंतर्गत स्थित एक महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि उन्हीं के गांव में रहने वाला खुर्शीद नाम के व्यक्ति ने जबरन उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है. जो उसे धर्म परिवर्तन करने का दबाव (Religion conversion in Ramnagar) बना रहा है. महिला का आरोप है कि उसने मामले को लेकर एक महीने पहले कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

महिला ने लगाया धर्म परिवर्तन कराने के लिए दबाव बनाने का आरोप.
ये भी पढ़ेंः धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने पर युवक ने की थी आत्महत्या, पत्नी समेत पांच लोगों पर केस दर्ज

वहीं, मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष सूरज चौधरी के नेतृत्व में बजरंग दल और विहिप के कई कार्यकर्ता कोतवाल अरुण कुमार सैनी से मिले और मामले में पीड़ित महिला को न्याय दिलाने की मांग की. साथ ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा. उन्होंने मामले में कार्रवाई न होने पर कोतवाली में धरना प्रदर्शन करने की भी चेतावनी दी.

मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी (Ramnagar Kotwal Arun Kumar Saini) ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. वहीं, महिला के आरोप पर खुर्शीद के बयान लेने का प्रयास किया जा रहा है.

रामनगरः नैनीताल जिले के रामनगर में एक महिला ने एक व्यक्ति पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है. वहीं, मामले को लेकर हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने कोतवाल अरुण कुमार सैनी से मुलाकात कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

जानकारी के मुताबिक, रामनगर विकासखंड के अंतर्गत स्थित एक महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि उन्हीं के गांव में रहने वाला खुर्शीद नाम के व्यक्ति ने जबरन उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है. जो उसे धर्म परिवर्तन करने का दबाव (Religion conversion in Ramnagar) बना रहा है. महिला का आरोप है कि उसने मामले को लेकर एक महीने पहले कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

महिला ने लगाया धर्म परिवर्तन कराने के लिए दबाव बनाने का आरोप.
ये भी पढ़ेंः धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने पर युवक ने की थी आत्महत्या, पत्नी समेत पांच लोगों पर केस दर्ज

वहीं, मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष सूरज चौधरी के नेतृत्व में बजरंग दल और विहिप के कई कार्यकर्ता कोतवाल अरुण कुमार सैनी से मिले और मामले में पीड़ित महिला को न्याय दिलाने की मांग की. साथ ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा. उन्होंने मामले में कार्रवाई न होने पर कोतवाली में धरना प्रदर्शन करने की भी चेतावनी दी.

मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी (Ramnagar Kotwal Arun Kumar Saini) ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. वहीं, महिला के आरोप पर खुर्शीद के बयान लेने का प्रयास किया जा रहा है.

Last Updated : Nov 2, 2022, 3:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.