रामनगर: बुधवार को रामनगर के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व परिसर में वन्यजीव प्राणी सप्ताह 2020 का समापन समारोह आयोजित किया गया. वन्य जीव सप्ताह के दौरान कई जागरुकता कार्यक्रम, प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया. इस दौरान वन विभाग में फ्रंट लाइन पर काम करने वाले कर्मचारियों को भी कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की उपनिदेशक कल्याणी द्वारा सम्मानित किया गया.
1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक चलने वाले वन्य जीव प्राणी सप्ताह का आज समापन हो गया. इस सप्ताह के पहले दिन साइकिल रैली का आयोजन किया गया. दूसरे दिन स्वच्छता कार्यक्रम, तीसरे दिन वन्यजीव फोटो प्रदर्शनी एवं परिचर्चा, चौथे दिन पक्षी अवलोकन एवं परिचर्चा, पांचवे दिन लाइव वर्ल्ड फोटोग्राफी प्रतियोगिता, छठवें दिन परिचर्चा का आयोजन किया गया.
पढ़ें- 14 अक्टूबर से शुरू होगा CAU का कैंप, VC के जरिए जुड़ेंगे मुख्य कोच वसीम जाफर
समापन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर अभिनय ग्रुप ने पर्यावरण संरक्षण पर आधारित नाटकों के जरिए वन्य जीव संरक्षण का संदेश दिया. कार्यक्रम में इंडिया गॉट टैलेंट के विजेता सोमांश डंगवाल द्वारा भी प्रस्तुति दी गई. इस अवसर पर चेयरमैन मोहम्मद हाजी अकरम, उपनिदेशक कल्याणी, पार्क वार्डन आर के तिवारी, आरो राजकुमार, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर दीप रजवार, अनिल चौधरी, गणेश रावत ,इमरान खान, रवींद्र व्यास,रमेश सुयाल, एवं कई पर्यटन व्यवसाई मौजूद रहे.