ETV Bharat / state

जिम कॉर्बेट पार्क में साइकिल रैली के साथ हुआ 'वन्य जीव सप्ताह' का आगाज

author img

By

Published : Oct 1, 2021, 6:00 AM IST

Updated : Oct 1, 2021, 9:46 AM IST

विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में वन्य जीव सप्ताह का आगाज हो गया है. वन्य जीव सप्ताह का मुख्य उद्देश्य वन्यजीव संरक्षण एवं इसके बारे में लोगों को जागरूक करना है.

wildlife week
wildlife week

रामनगरः विश्व प्रसिद्ध रामनगर के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में आज से वन्य जीव सप्ताह शुरू हो गया है. सुबह 7 बजे वन्यजीवों और वनों के संरक्षण के संदेश के साथ ही कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में के मुख्य द्वार पर वन्य जीव सप्ताह का आगाज साइकिल रैली के साथ किया गया. वहीं, यह वन्य जीव सप्ताह 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक चलेगा. जिसके लिए कॉर्बेट प्रशासन ने पहले से ही सभी तैयारियां कर ली हैं.

विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में हर साल वन्य जीव सप्ताह धूमधाम से मनाया जाता है. वन्य जीव सप्ताह का आगाज जागरूकता रैली, वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए हस्ताक्षर कार्यक्रम और हर दिन कॉर्बेट पार्क से जुड़ी फिल्मों को दिखाकर किया जाता है. साथ ही वन्यजीवों के संरक्षण के लिए भी कई जागरूकता कार्यक्रम किए जाते हैं. इसी उद्देश्य से हर साल 1 से 7 अक्टूबर तक कॉर्बेट और कॉर्बेट के लैंडस्केप क्षेत्रों में वन्य जीव संरक्षण के लिए अलग-अलग कार्यक्रम किए जाते हैं. ऐसे अलावा वन्य जीव संरक्षण और संवर्धन के प्रति सभी लोगों को जागरूक किया जाता है.

जिम कॉर्बेट पार्क में वन्य जीव सप्ताह का आगाज

वहीं, आज वन्य जीव सप्ताह के पहले दिन संकल्प बैनर पर हस्ताक्षर कर लोगों ने वन्यजीवों के संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई. इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए साइकिल रैली का आयोजन भी हुआ. इस रैली का शुभारंभ पार्क वार्डन आरके तिवारी एवं नगर पालिका चेयरमैन मोहम्मद हाजी अकरम ने संयुक्त रूप से किया. साइकिल रैली में प्रतिभाग करने वाले लोगों में पर्यावरण और उसके संरक्षण के प्रति खासा लगाव देखने को मिला. इस साइकिल रैली में कॉर्बेट पार्क कर्मचारियों, पर्यटन कारोबारियों, बच्चों व कई स्थानीय युवाओं ने हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़: भुरमुनि का वाटरफॉल पर्यटकों को कर रहा आकर्षित, उमड़ रहे लोग

वन्य जीव सप्ताह के अंतर्गत आगामी दिनों में जागरूकता साइकिल रैली, वाइल्ड लाइफ गैलरी, वन्यजीवों के संवर्धन संरक्षण के लिए हस्ताक्षर अभियान, वॉल पेंटिंग, गांधी प्रतिमा का माल्यार्पण, स्वच्छता कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं, मानव वन्यजीव संघर्ष पर आधारित कई कार्यक्रम होंगे.

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि वन्यजीव सप्ताह 1 से 7 अक्टूबर तक कॉर्बेट और कॉर्बेट के अलावा सभी जगह मनाया जाता है. इस सप्ताह के बीच कई अलग-अलग गतिविधियां बर्ड पार्क में की जाएंगी. इसके अलावा 4 अक्टूबर को हाथी दिवस मनाया जाएगा. इसके साथ ही यहां के लोकल एनजीओ, लोकल नेचर गाइड, पर्यटन कारोबारी, स्कूली बच्चों को साथ में लेकर कार्यक्रम किए जाएंगे. साथ ही राहुल कुमार ने कहा कि इसी के साथ 3 अक्टूबर को अमृत महोत्सव भी मनाया जाना है. उन्होंने कहा कि ये सभी गतिविधियां 1 से 7 अक्टूबर तक होंगी.

संजय कुमार ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण के संदेश को लेकर हम सभी को आगे आना होगा. इसमें छोटे हों बड़े हों. साइकिल रैली के माध्यम से हम पर्यावरण को संरक्षण का संदेश दे रहे हैं.
आज साइकिल रैली में अलग-अलग संदेश लेकर पर्यावरण को बचाने के संदेश के साथ साइकिल रैली का सुबह 7 बजे शुभारंभ हुआ व अगले 7 दिनों तक विभिन्न कार्यक्रम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत होंगे.

रामनगरः विश्व प्रसिद्ध रामनगर के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में आज से वन्य जीव सप्ताह शुरू हो गया है. सुबह 7 बजे वन्यजीवों और वनों के संरक्षण के संदेश के साथ ही कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में के मुख्य द्वार पर वन्य जीव सप्ताह का आगाज साइकिल रैली के साथ किया गया. वहीं, यह वन्य जीव सप्ताह 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक चलेगा. जिसके लिए कॉर्बेट प्रशासन ने पहले से ही सभी तैयारियां कर ली हैं.

विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में हर साल वन्य जीव सप्ताह धूमधाम से मनाया जाता है. वन्य जीव सप्ताह का आगाज जागरूकता रैली, वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए हस्ताक्षर कार्यक्रम और हर दिन कॉर्बेट पार्क से जुड़ी फिल्मों को दिखाकर किया जाता है. साथ ही वन्यजीवों के संरक्षण के लिए भी कई जागरूकता कार्यक्रम किए जाते हैं. इसी उद्देश्य से हर साल 1 से 7 अक्टूबर तक कॉर्बेट और कॉर्बेट के लैंडस्केप क्षेत्रों में वन्य जीव संरक्षण के लिए अलग-अलग कार्यक्रम किए जाते हैं. ऐसे अलावा वन्य जीव संरक्षण और संवर्धन के प्रति सभी लोगों को जागरूक किया जाता है.

जिम कॉर्बेट पार्क में वन्य जीव सप्ताह का आगाज

वहीं, आज वन्य जीव सप्ताह के पहले दिन संकल्प बैनर पर हस्ताक्षर कर लोगों ने वन्यजीवों के संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई. इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए साइकिल रैली का आयोजन भी हुआ. इस रैली का शुभारंभ पार्क वार्डन आरके तिवारी एवं नगर पालिका चेयरमैन मोहम्मद हाजी अकरम ने संयुक्त रूप से किया. साइकिल रैली में प्रतिभाग करने वाले लोगों में पर्यावरण और उसके संरक्षण के प्रति खासा लगाव देखने को मिला. इस साइकिल रैली में कॉर्बेट पार्क कर्मचारियों, पर्यटन कारोबारियों, बच्चों व कई स्थानीय युवाओं ने हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़: भुरमुनि का वाटरफॉल पर्यटकों को कर रहा आकर्षित, उमड़ रहे लोग

वन्य जीव सप्ताह के अंतर्गत आगामी दिनों में जागरूकता साइकिल रैली, वाइल्ड लाइफ गैलरी, वन्यजीवों के संवर्धन संरक्षण के लिए हस्ताक्षर अभियान, वॉल पेंटिंग, गांधी प्रतिमा का माल्यार्पण, स्वच्छता कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं, मानव वन्यजीव संघर्ष पर आधारित कई कार्यक्रम होंगे.

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि वन्यजीव सप्ताह 1 से 7 अक्टूबर तक कॉर्बेट और कॉर्बेट के अलावा सभी जगह मनाया जाता है. इस सप्ताह के बीच कई अलग-अलग गतिविधियां बर्ड पार्क में की जाएंगी. इसके अलावा 4 अक्टूबर को हाथी दिवस मनाया जाएगा. इसके साथ ही यहां के लोकल एनजीओ, लोकल नेचर गाइड, पर्यटन कारोबारी, स्कूली बच्चों को साथ में लेकर कार्यक्रम किए जाएंगे. साथ ही राहुल कुमार ने कहा कि इसी के साथ 3 अक्टूबर को अमृत महोत्सव भी मनाया जाना है. उन्होंने कहा कि ये सभी गतिविधियां 1 से 7 अक्टूबर तक होंगी.

संजय कुमार ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण के संदेश को लेकर हम सभी को आगे आना होगा. इसमें छोटे हों बड़े हों. साइकिल रैली के माध्यम से हम पर्यावरण को संरक्षण का संदेश दे रहे हैं.
आज साइकिल रैली में अलग-अलग संदेश लेकर पर्यावरण को बचाने के संदेश के साथ साइकिल रैली का सुबह 7 बजे शुभारंभ हुआ व अगले 7 दिनों तक विभिन्न कार्यक्रम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत होंगे.

Last Updated : Oct 1, 2021, 9:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.