रामनगर: वन प्रभाग तराई पश्चिमी के मालधन क्षेत्र से वन विभाग की टीम ने शातिर वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से दुर्लभ प्रजाति का रेड सेंड बोआ सांप (दोमुंहा सांप) का जोड़ा बरामद हुआ है. जिनकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपये की आंकी गई है.
बता दें कि रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी को सूचना मिली कि मालधन क्षेत्र में 2 सांप तस्कर रेड सेंड बोआ (दोमुंहा सांप) की खरीद फरोख्त करने मालधन में आ रहे हैं. जिसके बाद वन प्रभाग रामनगर ने कॉर्बेट टीम की भी मदद ली गई. ऐसे में विभागीय टीम ने इन दोनों तस्करों को मालधन क्षेत्र से दुर्लभ सांपों के जोड़े साथ पकड़ लिया. पकड़े गए दो मुंहा सांपों की कीमत लगभग दो करोड़ से ज्यादा की आंकी जा रही है.
पढ़ें- धर्मनगरी में भ्रष्टाचार का अजब मामला, मां-बेटे ने फर्जी तरीके से बेच डाले ट्रस्ट के दो मंदिर
वहीं, इस विषय में जानकारी देते हुए रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के डीएफओ हिमांशु बागड़ी ने बताया कि देर रात हमें सूचना मिली की दो तस्कर रेड सैंड बोआ सांपों की खरीद-फरोख्त करने आ हे हैं. जिसके बाद हमारे द्वारा कॉर्बेट की स्पेशल टास्क फोर्स की टीम की मदद ली गई.
पढ़ें- रुड़की: मोबाइल फोन छीनकर भाग रहे युवक को भीड़ ने पीटा, पुलिस को सौंपा
ऐसे में वाइल्डलाइफ की टीम के साथ ही आम पोखरा रेंज की दोनों टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तस्करों को रंग हाथ दबोच लिया. पकड़े गए दो अभियुक्तों का नाम है अमित कुमार व सद्दाम है, दोनों ही भोजपुर मुरादाबाद के निवासी हैं. वहीं, दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है. साथ ही इनसे पूछताछ की जा रही है कि उन लोगों के द्वारा यह सांप कहां से पकड़ा गया और कहां ले जाया जा रहा था.