ETV Bharat / state

हल्द्वानीः जंगली हाथियों का आतंक, कई बीघा फसल बर्बाद

लालकुआं के कई गांवों में जंगली हाथी ग्रामीणों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं. रविवार देर रात भी गन्ने की कई बीघा फसलें नष्ट हुई.

wild-elephants
जंगली हाथी
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 6:34 PM IST

हल्द्वानीः लालकुआं के कई गांवों में इन दिनों हाथियों का आतंक इस कदर है कि लोग शाम ढलते ही अपने घरों पर दुबक रहे हैं. दिन में भी बाहर निकलने से खौफ खा रहे हैं. हाथी फसलों के साथ-साथ घरों पर भी हमला कर रहे हैं. पिछले एक महीने में हाथियों ने गौलापार लालकुआं हल्दूचौड क्षेत्र में जमकर आतंक मचाया हुआ है. रविवार देर रात भी हाथियों के झुंड ने हल्दूचौड क्षेत्र के कई गांव में जमकर उत्पात मचाया. ग्रामीणों की गन्ने और धान की फसल चौपट कर दी.

wild elephants
कई बीघा फसलें बर्बाद.

रविवार की रात को हाथियों ने मोटाहल्दू के पदमपुर देवलिया गांव में आतंक मचाते हुए दर्जनों बीघा गन्ने की फसल को नष्ट कर दिया. ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों से सुरक्षा की मांग करते हुए फसलों के नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है. बताया जा रहा है कि बीती रात जंगली हाथियों का झुंड टांडा जंगल से निकलकर हाईवे पार करते हुए पदमपुर देवलिया गांव में घुसकर जमकर उत्पात मचाया.

पढ़ेंः दीपावली में आग की घटनाओं को देखते हुए वन विभाग ने जारी किया अलर्ट

हाथियों की धमक पर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान रमेश जोशी ने सूचना दी. वे कुछ ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और फसलों के नुकसान का मुआयना किया और वन विभाग को सूचना दी. कुछ देर बाद वन अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के नुकसान का जायजा लिया. इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हाथियों को ग्रामीण इलाकों में आने से रोकने के लिए वन विभाग कोई कारगर उपाय नहीं उठा रहा है. जिसके चलते हाथी शाम ढलते ही गांव में पहुंचकर जमकर उत्पात मचा रहे हैं.

हल्द्वानीः लालकुआं के कई गांवों में इन दिनों हाथियों का आतंक इस कदर है कि लोग शाम ढलते ही अपने घरों पर दुबक रहे हैं. दिन में भी बाहर निकलने से खौफ खा रहे हैं. हाथी फसलों के साथ-साथ घरों पर भी हमला कर रहे हैं. पिछले एक महीने में हाथियों ने गौलापार लालकुआं हल्दूचौड क्षेत्र में जमकर आतंक मचाया हुआ है. रविवार देर रात भी हाथियों के झुंड ने हल्दूचौड क्षेत्र के कई गांव में जमकर उत्पात मचाया. ग्रामीणों की गन्ने और धान की फसल चौपट कर दी.

wild elephants
कई बीघा फसलें बर्बाद.

रविवार की रात को हाथियों ने मोटाहल्दू के पदमपुर देवलिया गांव में आतंक मचाते हुए दर्जनों बीघा गन्ने की फसल को नष्ट कर दिया. ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों से सुरक्षा की मांग करते हुए फसलों के नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है. बताया जा रहा है कि बीती रात जंगली हाथियों का झुंड टांडा जंगल से निकलकर हाईवे पार करते हुए पदमपुर देवलिया गांव में घुसकर जमकर उत्पात मचाया.

पढ़ेंः दीपावली में आग की घटनाओं को देखते हुए वन विभाग ने जारी किया अलर्ट

हाथियों की धमक पर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान रमेश जोशी ने सूचना दी. वे कुछ ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और फसलों के नुकसान का मुआयना किया और वन विभाग को सूचना दी. कुछ देर बाद वन अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के नुकसान का जायजा लिया. इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हाथियों को ग्रामीण इलाकों में आने से रोकने के लिए वन विभाग कोई कारगर उपाय नहीं उठा रहा है. जिसके चलते हाथी शाम ढलते ही गांव में पहुंचकर जमकर उत्पात मचा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.