रामनगर: कॉर्बेट नेशनल पार्क से लगने वाले रिंगोड़ा गांव में शनिवार दोपहर को नेशनल हाईवे-309 पर हाथियों का झुंड दिखाई दिया. हाथियों ने इलाके में काफी उत्पाद मचाया. हाथियों के झुंड ने ढिकुली इंटर कॉलेज दीवार भी तोड़ दी थी.
इस दौरान हाथियों के आतंक को देखते हुए सड़कों के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई थी. कुछ लोगों ने हाथियों की वीडियो भी बनाई. हाईवे के आसपास हाथियों के उत्पाद की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद वन विभाग की टीम ने हाथियों के झुंड की जगल में खदेड़ दिया.
पढ़ें- काशीपुर: दहेज लोभी ने पत्नी को दिया तीन तलाक, चार के खिलाफ केस दर्ज
वन प्रभाग कोसी रेंज के रेंज अधिकारी ललित जोशी ने बताया कि यह क्षेत्र कॉर्बेट लैंडस्केप से लगा हुआ है. इसीलिए यहां हाथियों की मूवमेंट होती रहती है. नेशनल हाइवे पर इस वक्त वाहनों की काफी दबाव है.
ऐसे में वन्यजीवों को हाईवे पार करने के लिए कोई निर्धारित रूट नहीं मिल पाता है. जब भी हाथी रोड क्रॉस करते हैं उस समय वन विभाग के कर्मचारी वहां मौजूद रहते हैं. सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है.