हल्द्वानी: 10 साल बाद भी रामपुर-काठगोदाम सड़क का चौड़ीकरण नहीं हो पाया है. इन 10 सालों में 4 से अधिक कार्यदाई संस्थाओं ने इस सड़क के चौड़ीकरण का काम किया, मगर इसका काम पूरा नहीं हो पाया. अब एक बार फिर से मॉनसून सीजन नजदीक है. रामपुर से लेकर काठगोदाम तक चल रहे एनएच चौड़ीकरण कार्य के पूरा न होने के कारण लोगों को बरसात में फजीहत झेलनी पड़ सकती है.
2012 में एरा ग्रुप को रामपुर से काठगोदाम तक 92 किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण का कार्य दिया गया था, लेकिन वह कंपनी ब्लैक लिस्ट हो गई, जिसके बाद सद्भाव इंजीनियरिंग को यह काम दिया गया, लेकिन उसने भी आधे अधूरे में यह काम छोड़ दिया. जिसके बाद नई कार्यदाई संस्था आई. लगभग 4 कंपनियों ने इस सड़क के चौड़ीकरण के लिए काम किया. इसके बावजूद 2012 से 2022 यानी 10 साल बीत जाने के बाद भी सड़क चौड़ीकरण का कार्य पूरा नहीं हो पाया है. जिसका चलते हर साल दर्जनों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है.
पढ़ें- ETV भारत बना चंदा मांगती मासूमों की आवाज, CM धामी के निर्देश के बाद गोपाल का होगा इलाज
जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने कहा कि लालकुआं से काठगोदाम तक चल रहे निर्माण कार्य के लिए पूर्व में एनएच और एनएचएआई को बजट जारी किया था, लेकिन फिलहाल वह बजट समाप्त हो चुका है. फिलहाल, शासन और प्रशासन नई बजट की व्यवस्था कर रहा है. उसके बाद तेजी से सड़कों के निर्माण कार्य होंगे.