हल्द्वानी: कोरोना की वजह से प्रदेश सरकार ने गेहूं की खरीद की अवधि 15 मई से बढ़ाकर 25 मई कर दी गई है. बता दें कि, 15 मई तक गेहूं की खरीद की जानी थी. वहीं कुमाऊं मंडल में अभी तक 950 लाख क्विंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है.
क्षेत्रीय खाद्य खाद्य नियंत्रक ललित मोहन रयाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते गेहूं की खरीद धीमी रही है. जिसके चलते शासन के निर्देश के बाद खरीद अवधि 15 मई से बढ़ाकर 25 मई कर दी गई है. उन्होंने बताया कि अभी तक मंडल में 185 करोड़ रुपए की गेहूं की खरीद की जा चुकी है. जिसके सापेक्ष में 129 करोड़ रुपए किसानों को भुगतान किया जा चुका है. जबकि 56 करोड़ का भुगतान अभी भी किसानों को बकाया है. बकाया भुगतान के लिए शासन से ₹60 करोड़ की और डिमांड की गई है.
पढ़ें: उत्तराखंड के IAS पांडियन को मिली अहम जिम्मेदारी, केंद्रीय आयुष मंत्रालय में संयुक्त सचिव बने
उन्होंने बताया कि कोरोना के चलते खरीद केंद्र तक किसान नहीं पहुंच पा रहा था. इसके अलावा बहुत से अधिकारी कोरोना संक्रमित हो जाने के चलते खरीद की धीमी गति रही. शासन के निर्देश के बाद खरीद की तारीख बढ़ाई गई है.