हल्द्वानी: एक अप्रैल से सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद होने जा रही है. इस बार प्रदेश में गेहूं की पैदावार भी काफी अच्छी हुई है. साथ ही राज्य सरकार किसानों को उचित मूल्य भी दे रही है. ऐसे में प्रदेश सरकार में खाद्य मंत्री बंशीधर भगत ने किसानों से ज्यादा से ज्यादा गेहूं सरकारी क्रय केंद्रों पर बेचने की अपील की है.
मंत्री बंशीधर भगत ने कहा है कि प्रदेश के किसानों को उनके उत्पादन का उचित मूल्य मिल सके. इसके लिए सरकार ने सरकारी क्रय केंद्र खोला है. सरकार ने एक सप्ताह के भीतर किसानों को उत्पादन का भुगतान करने का वादा किया है.
यह भी पढ़ें-स्टोन क्रेशर स्वामी ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार, बेटे को मिल रही जान से मारने की धमकी
साथ ही उन्होंने गेहूं खरीद में लगे सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों के खरीदे गए उत्पाद का भुगतान एक सप्ताह के भीतर कर दिया जाए. उन्होंने सभी अधिकारियों को चेतावनी दी है कि यदि गेहूं खरीद में कोई अधिकारी लापरवाही बरतेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी