ETV Bharat / state

Online Marketing Fraud: 21 ऑनलाइन कंपनियों पर लगा 8 लाख से ज्यादा जुर्माना, 13 हजार दुकानों पर छापा - हल्द्वानी ऑनलाइन कंपनी समाचार

बाट माप विभाग कुमाऊं मंडल ने ऑनलाइन खरीदारी करने वाले ग्राहकों के साथ होने वाले फ्रॉड के खिलाफ कार्रवाई की है. 21 ऑनलाइन कंपनियों पर भारी जुर्माना लगाया गया है. ग्राहकों से ठगी करने वाली इन कंपनियों से बाट माप विभाग कुमाऊं मंडल ने 8 लाख रुपए से ज्यादा का जुर्माना भी वसूला है. इसके साथ ही ग्राहकों से धोखाधड़ी करने वाली गैस एजेंसियां, पेट्रोल पंप, सरकारी धान और गेहूं क्रय केंद्र समेत 100 से अधिक फैक्ट्रियों पर भी कार्रवाई हुई है.

Online Marketing Fraud
ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड
author img

By

Published : Jan 20, 2023, 7:02 AM IST

हल्द्वानी: ऑनलाइन मार्केटिंग का लगातार क्रेज बढ़ रहा है. इसके साथ ही ऑनलाइन मार्केटिंग के नाम पर ग्राहकों के साथ उनके प्रोडक्ट में धोखाधड़ी की शिकायतें भी आ रही हैं. ऐसे में अब बाट तथा माप विभाग ने ऑनलाइन मार्केटिंग करने वाली कंपनियों के खिलाफ धोखाधड़ी करने पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है.

फ्रॉड करने वाली ऑनलाइन कंपनियों के खिलाफ एक्शन: बाट माप विभाग नियंत्रक अधिकारी कुमाऊं मंडल गोविंद सिंह रावत ने बताया कि ऑनलाइन मार्केटिंग करने वाली कई कंपनियां अपने प्रोडक्ट को बेचने के दौरान बाट माप विभाग के नियमों का पालन नहीं कर रही हैं. ऑनलाइन बेचे जाने वाले सामान के ऊपर मैन्युफैक्चरर का नाम, पैकर्स का नाम के अलावा बाट माप विभाग मानकों की घोषणाएं पूरी नहीं होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है.

21 ऑनलाइन कंपनियों पर कार्रवाई: गोविंद सिंह रावत ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में बाट माप विभाग के मानकों के अनुरूप काम नहीं करने वाली 21 ऑनलाइन कंपनियों के खिलाफ कुमाऊं मंडल में कार्रवाई की गई है. इन कंपनियों से 8 लाख 20 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला गया है. इसके अलावा बाट माप विभाग कुमाऊं मंडल ने इस वित्तीय वर्ष में अभी तक 13,782 प्रतिष्ठानों पर छापामारी की. 1279 घटतौली सहित अन्य मामले पकड़ में आए हैं. 1237 मामलों में जुर्माने की कार्रवाई करते हुए 29 लाख रुपए की राजस्व वसूली की गई है.

35 पेट्रोल पंप पर लिया एक्शन: बाट माप नियंत्रक ने बताया कि चार मामले कोर्ट में चल रहे हैं. उन्होंने बताया कि 29 गैस एजेंसियों, 35 पेट्रोल पंप, 40 सरकारी धान और गेहूं क्रय केंद्र, 40 सुनार की दुकान, 113 फैक्ट्रियों, 46 सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानदारों के अलावा छोटी बड़ी दुकानों पर पैकेट और एमआरपी से संबंधित कमियां पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें: Chit Fund Fraud: मल्टी स्टेट मल्टी परपज सोसायटी निकली फर्जी, पैसे हड़पने वाला पंकज गंभीर अरेस्ट

ऑनलाइन फ्रॉड पर जारी रहेगी कार्रवाई: बाट माप विभाग नियंत्रक अधिकारी कुमाऊं मंडल गोविंद सिंह रावत ने बताया कि विभाग द्वारा आगे भी लगातार कार्रवाई जारी जारी है. ऑनलाइन मार्केटिंग का क्रेज बढ़ गया है. लोग घर बैठे ऑनलाइन कंपनियों के माध्यम से प्रोडक्ट मंगा रहे हैं. ऐसे में बाट माप विभाग अब बाजारों के साथ-साथ ऑनलाइन मार्केटिंग करने वाली कंपनियों पर निगरानी कर रहा है. जिससे ग्राहकों के साथ किसी तरह की कोई धोखाधड़ी नहीं हो. इसके अलावा बाजारों में जहां कहीं भी घटतौली की शिकायतें सामने आ रही हैं, टीम द्वारा छापामारी कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

हल्द्वानी: ऑनलाइन मार्केटिंग का लगातार क्रेज बढ़ रहा है. इसके साथ ही ऑनलाइन मार्केटिंग के नाम पर ग्राहकों के साथ उनके प्रोडक्ट में धोखाधड़ी की शिकायतें भी आ रही हैं. ऐसे में अब बाट तथा माप विभाग ने ऑनलाइन मार्केटिंग करने वाली कंपनियों के खिलाफ धोखाधड़ी करने पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है.

फ्रॉड करने वाली ऑनलाइन कंपनियों के खिलाफ एक्शन: बाट माप विभाग नियंत्रक अधिकारी कुमाऊं मंडल गोविंद सिंह रावत ने बताया कि ऑनलाइन मार्केटिंग करने वाली कई कंपनियां अपने प्रोडक्ट को बेचने के दौरान बाट माप विभाग के नियमों का पालन नहीं कर रही हैं. ऑनलाइन बेचे जाने वाले सामान के ऊपर मैन्युफैक्चरर का नाम, पैकर्स का नाम के अलावा बाट माप विभाग मानकों की घोषणाएं पूरी नहीं होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है.

21 ऑनलाइन कंपनियों पर कार्रवाई: गोविंद सिंह रावत ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में बाट माप विभाग के मानकों के अनुरूप काम नहीं करने वाली 21 ऑनलाइन कंपनियों के खिलाफ कुमाऊं मंडल में कार्रवाई की गई है. इन कंपनियों से 8 लाख 20 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला गया है. इसके अलावा बाट माप विभाग कुमाऊं मंडल ने इस वित्तीय वर्ष में अभी तक 13,782 प्रतिष्ठानों पर छापामारी की. 1279 घटतौली सहित अन्य मामले पकड़ में आए हैं. 1237 मामलों में जुर्माने की कार्रवाई करते हुए 29 लाख रुपए की राजस्व वसूली की गई है.

35 पेट्रोल पंप पर लिया एक्शन: बाट माप नियंत्रक ने बताया कि चार मामले कोर्ट में चल रहे हैं. उन्होंने बताया कि 29 गैस एजेंसियों, 35 पेट्रोल पंप, 40 सरकारी धान और गेहूं क्रय केंद्र, 40 सुनार की दुकान, 113 फैक्ट्रियों, 46 सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानदारों के अलावा छोटी बड़ी दुकानों पर पैकेट और एमआरपी से संबंधित कमियां पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें: Chit Fund Fraud: मल्टी स्टेट मल्टी परपज सोसायटी निकली फर्जी, पैसे हड़पने वाला पंकज गंभीर अरेस्ट

ऑनलाइन फ्रॉड पर जारी रहेगी कार्रवाई: बाट माप विभाग नियंत्रक अधिकारी कुमाऊं मंडल गोविंद सिंह रावत ने बताया कि विभाग द्वारा आगे भी लगातार कार्रवाई जारी जारी है. ऑनलाइन मार्केटिंग का क्रेज बढ़ गया है. लोग घर बैठे ऑनलाइन कंपनियों के माध्यम से प्रोडक्ट मंगा रहे हैं. ऐसे में बाट माप विभाग अब बाजारों के साथ-साथ ऑनलाइन मार्केटिंग करने वाली कंपनियों पर निगरानी कर रहा है. जिससे ग्राहकों के साथ किसी तरह की कोई धोखाधड़ी नहीं हो. इसके अलावा बाजारों में जहां कहीं भी घटतौली की शिकायतें सामने आ रही हैं, टीम द्वारा छापामारी कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.