हल्द्वानी: कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रखा है. जिसको लेकर हल्द्वानी जिला प्रशासन भी अलर्ट पर है. वहीं प्रदेश सरकार ने 31 मार्च तक सभी स्कूलों और पब्लिक प्लेस को बंद करने के आदेश दिए है. ऐसे में हल्द्वानी जिला प्रशासन ने ग्रामीण इलाकों में लगने वाले हाट बाजार को भी बंद करने का आदेश जारी कर दिया है.
एसडीएम विवेक राय ने बताया कि कोरोना वायरस के मद्देनजर शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि क्षेत्र में कहीं भी भीड़भाड़ न होने दिया जाए. जिससे करोना वायरस को फैलने से रोका जा सके. जिसको देखते हुए ग्रामीण इलाकों में लगने वाले हाट बाजार को अगले आदेश तक बंद करा दिया गया है. ऐसे में प्रशासन द्वारा जिला पंचायत और नगर पंचायत ग्रामीण इलाकों में लगने वाले हाट बाजार की निगरानी की जा रही है. जिससे बाजार लगाने वालों पर रोक लगाया जा सके.
ये भी पढ़ें: कोरोना का कहर: उत्तराखंड परिवहन निगम ने कसी कमर, बसों की सफाई के साथ लोगों को किया जागरूक:
वहीं एसडीएम विवेक राय ने कहा कि शासन के निर्देश पर 50 से अधिक लोगों को एक जगह पर इकट्ठा नहीं होना है. जिससे कोरोना वायरस के संक्रामक को फैलने से रोका जा सके.