रामनगर: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नैनीताल जिले में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. यहां केवल जरूरी सेवाओं को ही अनुमति दी गयी है. मगर आज शाम रामनगर के चैनपुरी कालु सिद्ध के पास साप्ताहिक शनि बाजार बाजार चलता रहा. यहां पुलिस-प्रशासन लापरवाह बना रहा. वहीं, रामनगर में अति आवश्यक सेवा में न आने वाले व्यापारी भी कोरोना कर्फ्यू में धड़ल्ले से बेखौफ होकर शटर बंद कर सामान बेच रहे हैं.
आज रामनगर के चैनपुरी कालु सिद्ध के पास लगे साप्ताहिक बाजार ने बता दिया कि कोविड 19 को लेकर स्थानीय प्रशासन कितना जागरूक है. इस साप्ताहिक बाजार में आने वाले लोग किसी एक क्षेत्र से नहीं होते हैं. यहां अलग-अलग क्षेत्रों से लोग पहुंचते हैं. ऐसे में संक्रमण का खतरा और इसके प्रसार का दायरा बढ़ जाता है.
पढ़ें- टीके के प्रति जागरूक नहीं हो पा रहे लोग, वैक्सीनेशन को पहुंच रहे सिर्फ एक चौथाई
इस मामले में जस्सागांजा क्षेत्र की ग्राम प्रधान निधि मेहरा ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि ऐसे वक्त में सप्ताहिक बाजार लगना गलत है. उन्होंने कहा आखिर कोविड के बीच यह साप्ताहिक बाजार कैसे लगा? इसे लेकर प्रशासन को जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा थोड़े से पैसों के लालच में कुछ ठेकेदारों को लाभ देने के चक्कर में लोगों की जिंदगियों से खिलवाड़ किया जा रहा है.
पढ़ें- कोरोनाकाल में संवेदनहीन हुए सांसद ! मिन्नत का भी असर नहीं
वहीं, इसके दूसरी ओर रामनगर में ही कुछ व्यापारी ऐसे हैं जो दुकान का शटर बंद कर रास्तों से धड़ल्ले से दुकान के अंदर भीड़ लगाकर समान बेच रहे हैं. इन व्यापारियों को पुलिस और प्रशासन का कोई डर नहीं है. इस मामले पर रामनगर कोतवाल ने कहा ऐसे व्यापारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इनके खिलाफ कारवाई की जाएगी.