मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ): मेष राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. धन व्यय का योग बन रहा है. परेशानियों से भरा सप्ताह हो सकता है. मेष राशि वाले इस सप्ताह आने वाली परेशानियों से बचने के लिए भगवान की पूजा के दौरान लाल पुष्प का प्रयोग करें. मंगल यंत्र की पूजा करें. मंगलवार और रविवार को लाल वस्त्र का धारण करने से रुके हुए कार्य बनेंगे.
वृष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ): वृष राशि में अभी भी राहु की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में वृष राशि वालों के लिए व्यवधान बना हुआ है. यह सप्ताह पूजन से भरा हो सकता है. सप्ताह में उतार-चढ़ाव रहेगा. वृष राशि वालों को इन परेशानियों से बचने के लिए सफेद रंग सबसे ज्यादा फायदा देने वाला रहेगा. घर के ईष्ट देवता को खुश करने के लिए पूजा के दौरान सफेद उसके अलावा सफेद खाद्य पदार्थ का भोग लगाएं और भगवान शिव की आराधना के दौरान दूध से जलाभिषेक करें. दूध, दही, घी भगवान शिव को अर्पित करें. ऐसे में सफेद वस्त्र के अलावा सफेद चीजों के प्रयोग से सभी तरह की बाधाएं दूर होंगी.
मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा): मिथुन राशि वालों के यह सप्ताह अच्छा रहने वाला है. स्वास्थ्य की दृष्टि से बृहस्पति, शुक्र, शनिवार का दिन गिरावट हो सकती हैं. पारिवारिक बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं. मिथुन राशि ऐसे में इन समस्याओं से बचने के लिए भगवान शिव की उपासना करें. सप्ताह के बृहस्पति, शुक्र, शनि को हरा वस्तु का प्रयोग करें. इसके अलावा हरे वस्त्र को धारण कर सकते हैं. हरे रतन का भी धारण कर सकते हैं. जो इन राशि वालों के लिए उत्तम रहेगा.
कर्क राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो): कर्क राशि वालों के लिए सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. सप्ताह में अभी भी कालसर्प योग बना हुआ है. ऐसे में इन राशि वालों के चंद्रमा कमजोर हैं. सप्ताह के उत्तरार्ध के 3 दिन कठिनाइयों भरा हो सकता है. ऐसे में भगवान शिव का आराधना करें. इस दौरान सफेद वस्त्र का प्रयोग करें. भगवान को सफेद वस्त्र अर्पित करते हैं या चांदी या सफेद रत्न का धारण करें.
सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे): सिंह राशि के स्वामी सूर्य है, जो लाल कलर का प्रतीक है. भगवान सूर्य मकर में प्रवेश संक्रमण कर रहे हैं ऐसे में इन राशि वालों के लिए इस सप्ताह में सूर्य उपासना उत्तम रहने वाला है. सूर्य का जलाभिषेक करें. लाल वस्त्र और पूजा के दौरान लाल वस्तु और लाल फूल का का प्रयोग करें. जो भी बाधाएं होंगी वह दूर हो जाएंगी.
कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो): कन्या राशि के स्वामी बुध है. सप्ताह के इतवार सोमवार मंगल भरा हो सकता है. राजनीति क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों को सावधानी बरतने की जरूरत है. धन हानि का योग बन रहा है. कई प्रकार के नुकसान हो सकते हैं. मित्रवर से धोखा मिल सकता है. ऐसे में इन सभी कठिनाइयों से बचने के लिए भगवान शिव का उपासना करें और भगवान शिव पर हरे फूल भरे पत्ती को चढ़ाएं. हरे वस्तु का दान करें. सप्ताह के अंतिम 4 दिन उत्तम रहने वाला है.
तुला राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते): तुला राशि के अधिपति है. इस सप्ताह में शुक्र मजबूत नहीं है. अगर किसी व्यक्ति को राजनीति या व्यवसाय के क्षेत्र में मंदी या नुकसान हो रहा हो वे भगवान शिव की उपासना करें. भगवान शिव को दूध चढ़ाएं और सफेद वस्त्र धारण करें. भगवान शिव को सफेद पुष्प अर्पित करें. सप्ताह में कम से कम 4 दिन सफेद वस्त्र का धारण करें. चांदी का कोई रत्न धारण कर सकते हैं. ऐसे में रुके हुए सभी बाधाएं दूर होंगी. रात में चंद्रमा का दर्शन करें.
वृश्चिक राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू): वृश्चिक राशि में स्वामी मंगल है. इस सप्ताह में मंगल राशि अच्छी स्थिति में आने वाला है. उत्तरार्ध के 3 दिन शुक्र, शनि, इतवार अच्छा रहने वाला है. रुके हुए कार्य बनेंगे. नौकरी पेशा वालों के पदोन्नति होगी. न्यायालय संबंधी रुके हुए कार्य समाप्त होंगे. ऐसे में इन राशि वालों के लिए पीला और लाल रंग उत्तम रहने वाला है. भगवान मंगल का उपासना करें. मंगल यंत्र धारण करें. ऋण मोचन चालीसा का पाठ करें.
धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे): धनु राशि के अधिपति बृहस्पति हैं. बृहस्पति कुंभ राशि में संक्रमण कर रहे हैं. ऐसे में यह सप्ताह उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. स्वास्थ्य के दृष्टि से यह सप्ताह कमजोर रहने वाला है. ऐसे में इन राशि वालों के लिए इस सप्ताह में स्वर्ण धारण करना चाहिए. इसके अलावा भगवान लक्ष्मी और भगवान नारायण की पूजा अवश्य करें. पीले पुष्प और जौ से भगवान का पूजा करें. इस सप्ताह में सारी बाधाएं दूर होंगी.
मकर राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी): मकर राशि वालों को इस सप्ताह के अंतिम 2 दिन बहुत ही शुभ रहने वाला है. शुक्रवार और शनिवार को शुभ संकेत प्राप्त होंगे. इस सप्ताह को और उत्तम बनाने के लिए खासकर काली वस्तु का प्रयोग करें. ऐसे में शनिवार या अमावस्या के दिन काला कपड़ा या काला वस्तु का दान करें. आवारा जानवरों को चारा के अलावा खाना भी खिलाएं. जिससे सारी बाधाएं दूर होंगी.
कुम्भ राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा): कुंभ राशि के मालिक इस समय शनि है. लेकिन देव गुरु बृहस्पति बैठे हैं. ऐसे में शनि के चलते इन राशि वालों के लिए परेशानियां आएगी. इस सप्ताह के इतवार, सोमवार, मंगल का दिन शुभ रहने वाला है. इन राशि वालों को इस सप्ताह पीले रंग का प्रयोग करने की जरूरत है. पीला वस्त्र धारण करे और पीले पुष्प भगवान को अर्पित करें, व्यर्थ की यात्राओं से बचें.
मीन राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची): मीन राशि वालों के सप्ताह के 5 दिन कठिनाइयों भरा रह सकता है. व्यर्थ का दौड़ भाग हो सकती है. पारिवारिक तनाव हो सकता है. व्यर्थ में धन व्यय होने की संभावना है. ऐसे में इन सभी कष्टों से बचने के लिए भगवान भोले को जलाभिषेक करें. सफेद वस्तु का दान करें. सफेद वस्तु धारण करें, तो सफेद वस्त्र के साथ पीला वस्त्र अवश्य धारण करें. जिससे इस सप्ताह उत्तम बना रहेगा. यह सप्ताह राजनीतिक और आर्थिक दृष्टि से लाभ देने वाला रहेगा. इस सप्ताह कोई शुभ संकेत मिलेंगे, नया कार्य प्रारंभ करने के योग बन रहे हैं.