मेष राशि(चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
मेष राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला असर रहने वाला है. व्यापार से जुड़े विदेश यात्रा करने वाले लोगों को इस सप्ताह में सावधानी बरतने की जरूरत है. सप्ताह के पूर्वार्ध के तीन दिन विशेष सावधानी बरतें. जलीय यात्रा से परहेज करें. सप्ताह अच्छा रहे इसके लिए भगवान शिव की आराधना करें. इस सप्ताह लाल रंग का प्रयोग करें उत्तम रहेगा.
वृषभ राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
वृषभ राशि के अधिपति शुक्र है. ऐसे में यह सप्ताह इन राशि वालों के लिए बहुत ही उत्तम रहने वाला है, क्योंकि इस सप्ताह में कई पर्व पड़ रहे हैं. यह सप्ताह धनाराजन के दृष्टि से उत्तम रहने वाला है. ऋण के लेन-देन में सावधानी बरतें. मित्रों से अच्छा बर्ताव करें. वाणी पर संयम बरते हैं. सप्ताह के अंतिम 2 दिन स्वास्थ्य में गिरावट हो सकती है. इन राशि वालों के लिए इस सप्ताह का पसंदीदा रंग सफेद और पीला रहेगा. भगवान शिव के मंदिर में जाकर दूध का अभिषेक करें और पंचाक्षर मंत्र का जाप करें.
मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा)
मिथुन राशि के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. वाद विवाद की संभावना हो सकती है. ऐसे में कोई भी कार्य करें, तो वाद विवाद से बचें. अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य के प्रति ध्यान रखें. दूरस्थ क्षेत्रों की यात्रा से बचें. इस सप्ताह में हरा और पीले रंग का प्रयोग करें. भगवान शिव की उपासना करें. यह सप्ताह उनके लिए मंगलमय हो सकता है.
कर्क राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि के स्वामी चंद्रमा है. इन राशि वालों के लिए इस सप्ताह ग्रहों के योग अच्छे बन रहे हैं. सप्ताह के शुरू के तीन दिन बहुत ही उत्तम रहने वाले हैं. व्यापार और नौकरी से जुड़े हैं तो आपके लिए शुभ संकेत लेकर आएगा. मित्रों, गुरुजनों और परिवारजनों का सहयोग लें रुके हुए सभी कार्य पूर्ण होंगे. भगवान शिव की उपासना करें. सभी कार्य पूर्ण होंगे. लाल रंग उनके लिए उत्तम रहेगा.
सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सिंह राशि के स्वामी सूर्य है. इस समय सूर्य और बृहस्पति एक साथ बैठे हुए हैं. यह सप्ताह इन राशि वालों के लिए उत्तम रहने वाला है. मंगलवार और शुक्रवार को सुबह उठकर भगवान सूर्य की आराधना करें. आदित्य हृदय स्त्रोत पाठ करें, तो सारी बधाइयां दूर होंगी. इस सप्ताह में शारीरिक कष्ट हो सकता है. लंबी यात्राएं से बचें. अगर हवाई यात्रा कर रहे हैं, तो यात्रा से बचे लाल और सफेद रंग इस सप्ताह में शुभ रहेगा.
कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशि वालों के लिए यह सप्ताह व्यापार की दृष्टि से उत्तम रहने वाला है. नौकरी पेशा वाले के लिए स्थान परिवर्तन का योग ला रहा है. वाद विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है. ऐसे में बाणी में संयम बरतें, मित्रों से उचित व्यवहार करेंय कोई नया काम कर रहे हैं या ऋण लेनदेन कर रहे हैं, तो सोमवार बुधवार शुक्रवार के दिन करें. पीला सफेद और लाल रंग का प्रयोग करें.
तुला राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
तुला राशि के अधिपति हैं. शुक्र हैं इन राशि वालों के लिए इस सप्ताह के पूर्वाध के दिन उत्तम रहने वाले हैं. राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए लाभ लेकर आने वाला है. आर्थिक कमजोरी दूर होगी कृषि, व्यापार या आर्थिक क्षेत्र से जुड़े लोग हैं. उनके लिए इस सप्ताह बहुत ही अच्छा रहने वाला है. भगवान शिव और महालक्ष्मी का उपासना करें. इस सप्ताह में सारी बधाई दूर होंगी. सफेद और हल्का पीला रंग उनके लिए उत्तम रहने वाला है.
वृश्चिक राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
वृश्चिक राशि वालों के लिए इस सप्ताह के शुरू के 3 दिन व्यर्थ की दौड़ भाग हो सकती है. परिवारिक परेशानियां हो सकती है. संतान पक्ष से कटरा जा सकती है. इस सप्ताह में अधिक धन व्यय का योग बन रहा है. स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें और व्यर्थ का धन खर्च ना करें. हनुमान जी की आराधना करें. इस सप्ताह में लाल और सफेद रंग का प्रयोग करें या पूरे सप्ताह लाल वस्त्र धारण करें सभी बाधाएं दूर होंगी.
धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे)
धनु राशि के अधिपति बृहस्पति हैं, जो शनि के घर में बैठे हुए हैं. ऐसे में जो अच्छे पदों पर काम करने वाले या प्रशासक के पद पर तैनात हैं. उच्च शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं. इनके लिए यह सप्ताह बहुत ही उत्तम रहने वाला है. किसी व्यक्ति का न्यायालय संबंधी विवाद चल रहा हो, तो इस सप्ताह में विवाद खत्म होने की संभावना है. किसी भी विवाद का इस सप्ताह में समाधान चाहते हैं, तो उसके लिए अच्छा योग बन रहा है. भगवान लक्ष्मी नारायण की उपासना करें. पीले वस्त्रों का प्रयोग करें. पीले वस्त्रों का दान करें और खाने में भी पीले वस्तु का प्रयोग करें. यह सप्ताह काफी फलदाई रहेगा.
मकर राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
मकर राशि वालों के लिए यह सप्ताह वाद-विवाद भरा रह सकता है. दुर्घटना की संभावना बन रही है. वाहन चलाने से पहले अपने इष्ट देव या भगवान की आराधना करें. मंगल और शनिवार को यात्रा से परहेज करें. शनिवार और मंगलवार को लोहे या तेल का दान करें. चीटियों को भोजन कराएं या गौ माता को गौ ग्रास खिलाएं. जानवरों को भोजन करवाएं. सभी बाधाएं दूर होंगी. सप्ताह के सोमवार और मंगलवार शुभ रहने वाला है. पीला रंग का प्रयोग करें.
कुम्भ राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कुंभ राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. बनते हुए काम रुक सकते हैं. परिवारिक समस्या आ सकती हैं. ऐसे में इन समस्याओं से बचने के लिए भगवान शिव की आराधना करें. भगवान शिव के पंचाक्षर और नवार्ण मंत्र का जाप करें. भगवान शिव के अभिषेक के दौरान दूध दही से अभिषेक करें. इस सप्ताह में लाल और सफेद रंग धारण करें.
मीन राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची)
मीन राशि के स्वामी गुरु है और शनि की राशि में बैठे हुए हैं. ऐसे में इन राशि वालों के लिए इस सप्ताह मिला जुला रहेगा. वाद-विवाद हो सकता है. वाद-विवाद से बचने को जरूरत है. मानहानि का योग बन रहा है. इस सप्ताह में लेन-देन से बचें. अगर कहीं कोई विवाद है, तो उस विवाद में पड़ने की जरूरत नहीं है. मित्रों से अच्छा व्यवहार करें. लंबी यात्रा से बचे हैं. जलीय यात्रा से भी बचने की जरूरत है. यह सप्ताह अच्छा रहे इसको लेकर भगवान शिव और अपने इष्ट का साधना करें. पीला और सफेद रंग का प्रयोग करें. इस सप्ताह में संभव हो तो पूरे सप्ताह सफेद रंग धारण करें, सभी बाधाएं दूर होंगी.