नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल में एक बार फिर से बर्फबारी होने लगी है. बर्फबारी के बाद नैनीताल का मौसम बेहद सुहावना हो गया है. जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटक भी यहां के मौसम का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. बर्फबारी से नैनीताल के तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है.
दिसंबर महीने से लेकर अब तक नैनीताल में चार बार बर्फबारी हो चुकी है. हालांकि, अब तक नैनीताल के ऊपरी क्षेत्र में ही बर्फबारी हो रही थी. जिससे शहरवासी मायूस थे. आज हुई बर्फबारी के बाद सभी के चेहरे खिल गये हैं. बड़ी संख्या में दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम समेत आसपास के क्षेत्रों से पर्यटक नैनीताल पहुंचने लगे हैं.
पढ़ें-अक्षय कुमार ने मसूरी में बर्फबारी के बीच की मस्ती, एक बार फिर पुलिस वाले के किरदार में नजर आएंगे
बताते चलें कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तरखण्ड के देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत और उधमसिंहनगर जनपदों में 4 फरवरी को भी भारी वर्षा और बर्फबारी (2500 मीटर से ऊंचे क्षेत्रों में) ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली से क्षति होने की संभावना है.
पढ़ें- देखनी है 'जन्नत' तो चले आइए मसूरी, देखते ही बन रही 'पहाड़ों की रानी' की खूबसूरती
मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के मद्देनजर आम जनमानस से उच्च क्षेत्रों विशेषकर मसूरी और चकराता जहां पर बर्फबारी होने की सम्भावना है, इन क्षेत्रों में निवासरत लोग अपने लिए खाद्य सामग्री और दैनिक उपयोग किये जाने वाली सामग्रियों को संरक्षित करने का अनुरोध किया गया है.