हल्द्वानी: भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन त्योहार कुछ ही दिनों में आने वाला है. अपनों से दूर बैठे भाइयों के लिए बहनें डाक के माध्यम से राखियां भेज रही हैं. रक्षाबंधन पर डाक से भेजने वाली राखियों की सुरक्षा के लिए डाक विभाग ने इस बार विशेष तैयारी की है. बारिश के इस मौसम में बिना भीगे एवं बिना खराब हुए सुरक्षित राखी पहुंचाने के लिए डाक विभाग ने डिजाइनर स्पेशल वॉटर प्रूफ लिफाफा तैयार करवाकर मात्र 10 रुपये कीमत पर डाकघरों में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया है.
राखी भेजने के लिए डिजाइनर लिफाफा महिलाओं की पहली पसंद बना हुआ है. इसको देखते हुए हल्द्वानी डाकघर ने करीब 6000 राखी वॉटर प्रूफ लिफाफे मंगवाए हैं. जिसकी डाकघर में खूब डिमांड हो रही है.
पढ़ें- काशी विश्वनाथ, महाकाल की तर्ज पर तैयार होगा हरिद्वार ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर, जानिये क्या है प्लानिंग
हल्द्वानी डाकघर के पोस्टमास्टर गौरव जोशी ने बताया कि गुलाबी कलर के वॉटरप्रूफ लिफाफे की खासियत यह है कि सुरक्षा की दृष्टि से मजबूत है. बरसात में भीगने से खराब नहीं होता है. उसके अंदर रखी राखी सुरक्षित रहेगी. इसके अलावा लिफाफा खराब और फटने की उम्मीद कम होती है. उन्होंने कहा डाक विभाग सबसे पहले विदेशों तक भेजे जाने वाले राखियों को भेजने का प्राथमिकता देता है.
पढ़ें- आने वाले दिनों में बदला नजर आएगा हरकी पैड़ी का स्वरूप, ग्लास पुल और खूबसूरत फुलवारी लोगों को करेंगी आकर्षित
वाटरप्रूफ लिफाफे के बाएं हिस्से के ऊपरी भाग में भारतीय डाक के लोगो और रक्षाबंधन की राखी की स्वास्तिक डिजायन के साथ अंग्रेजी में राखी लिफाफा लिखा गया है. 11 सेमी X 22 सेमी आकार के इन राखी लिफाफों की कीमत सिर्फ 10 रुपए है, जो डाक शुल्क के अतिरिक्त है.