हल्द्वानी: गरमी का मौसम आते ही हल्द्वानी की जनता के सामने पानी का संकट खड़ा हो गया है. जिसको लेकर जल संस्थान और उपभोक्ताओं के बीच कई बार विवाद भी हो चुका है. वहीं गर्मियों में पानी की डिमांड को देखते हुए पानी माफिया सक्रिय हो गए हैं. जो जल संस्थान से सस्ते दामों में पानी खरीदकर टैंकरों के जरिए उपभोक्ताओं को ऊंचे दाम पर पानी बेच रहे हैं.
दरअसल, हल्द्वानी और उसके आसपास के इलाकों में पानी का संकट बढ़ गया है. जल संस्थान पानी की पूर्ति करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है. पानी की किल्लत को लेकर उपभोक्ता जल संस्थान में धरना प्रदर्शन भी कर रहे हैं. बावजूद इसके जल संस्थान पानी की पूर्ति नहीं कर पा रहा है. पानी की बढ़ती डिमांड को देखते हुए पानी माफिया ने नया तरीका अपना लिया है.
माफिया जल संस्थान के ओवरहेड टैंक से 100 रुपये प्रति टैंकर पानी खरीदकर जनता को 500 से 1000 में बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहा है. वहीं जल संस्थान के शिकायत नंबर भी पिछले कई दिनों से ठप पड़े हुए हैं.
जल संस्थान के अधिशासी अभियंता विशाल कुमार सक्सेना का कहना है कि जरूरत के अनुसार पानी की पूर्ति की जा रही है. कई जगह लाइन खराब है, उन्हें ठीक कराया जा रहा है. उनका कहना है कि विभाग द्वारा 100 रुपये प्रति टैंकर के हिसाब से शुल्क लेकर प्राइवेट टैंकरों को पानी दिया जाता है.
पानी कारोबारी किराए सहित उपभोक्ता से पानी के पैसे वसूल करते हैं, इसमें विभाग की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होती है. विभाग का जो भी टैंकर है, उससे निशुल्क पानी वितरण किया जाता है.