नैनीतालः उत्तराखंड में इन दिनों भले ही बारिश और बर्फबारी से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हो, लेकिन नैनीताल में हुई बारिश और बर्फबारी नैनी झील के लिए वरदान साबित हुई है. क्योंकि, बीते कुछ महीने से नैनी झील का जलस्तर लगातार कम हो रहा था. जो अब फिर से रिचार्ज हो गया है और झील का जलस्तर करीब 9 इंच बढ़ गया है.
नैनी झील की देखरेख करने वाली कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बीते 1 जनवरी से 18 जनवरी तक करीब 90 मिलीमीटर बारिश हुई है. नैनीताल में हुई बर्फबारी से झील का जलस्तर 9 इंच बढ़ गया है. जिससे आने वाले पर्यटन सीजन में पीने के पानी की समस्या नहीं होगी.
ये भी पढ़ेंः मौसम की मार किसानों पर पड़ी भारी, ओलावृष्टि से फसल हुई बर्बाद
बीते साल की अपेक्षा इस साल नैनी झील का जलस्तर करीब 50 सेंटीमीटर ऊपर है. विभाग की ओर से झील के जल को नियंत्रित और घरों में पानी की सप्लाई करने के लिए रोस्टिंग की व्यवस्था की गई है. जिससे झील के जलस्तर पर नियंत्रण रखा जा सके. वहीं, जाने-माने पर्यावरणविद् अजय रावत की मानें तो नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्र में हो रहे बेतहाशा अवैध अतिक्रमण की वजह से झील का अस्तित्व खतरे में है. हो सकता है कि नैनी झील का अस्तित्व केवल 20 से 30 साल का हो. ऐसे में झील को लेकर गंभीर होने की जरूरत है.
गौरतलब है कि बीते दिनों इसरो और आईआईटी रुड़की की संयुक्त टीम द्वारा नैनी झील की गहराई की माप की थी. जिसमें झील के पानी की स्वच्छता समेत झील की भूगर्भीय संरचना के सर्वे के बाद चौंकाने वाली बात सामने आई. सर्वे के दौरान पता चला है कि नैनी झील की गहराई लगातार कम हो रही है. झील में लगातार सिल्ट यानी मलबे की मात्रा बढ़ रही है, जिससे नैनी झील की तलहटी पर बने जल स्रोत पूरी तरह से ढकने लगे हैं, जिससे पीने के पानी पर भी असर पड़ रहा है.
यह भी पढ़ेंः यमुना नदी में स्नान से टल जाता है अकाल मृत्यु का संकट, जानिए विशेष महत्व
ऐसे में इसरो की टीम द्वारा सोनार सिस्टम के माध्यम से नैनी झील की विभिन्न क्षेत्रों में गहराई का मानचित्र तैयार किया. इसके अलावा पीने के पानी का पीएच लेवल, तापमान, डीओ, टीडीएस समेत झील की तलहटी में मौजूद सिल्ट, क्लोरीन, मरकरी लैंड व अन्य खतरनाक अवयवों का पता लगाया, ताकि पानी की शुद्धता का पता लगाया जा सके. साथ ही नैनी झील के अस्तित्व को बचाया जा सके. वहीं, सर्वे में पता चला कि नैनी झील की अधिकतम गहराई 24 मीटर है, जबकि पूर्व में एक बार हुई माप के दौरान झील की गहराई 27 मीटर थी. इसरो और आईआईटी टीम द्वारा किए जा रहे बेथीमेट्री सर्वे के आधार पर ही पूरी झील का प्रोफाइल व डेटाबेस तैयार किया जा रहा है.