हल्द्वानी: उत्तराखंड में पहाड़ी जिलों में बर्फबारी तो मैदानी इलाकों में बारिश की वजह से ठंड बढ़ गई. बारिश और बर्फबारी के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. ठिठुरन से बचने के लिए लोग अलाव और गर्म कपड़ों को साहरा ले रहे है. इधर, जैसे ही तापमान में गिरावट आती जा रही है, वैसे ही गर्म कपड़ों की खरीदारी भी शुरू हो गई है.
हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है. जिसकी वजह से यहां कड़कड़ाती ठंड पड़ रही है. ऐसे में लोग ठंड से बचने के लिए बाजारों का रुख कर रहे हैं और गर्म कपड़े की खरीदारी कर रहे है. लोग सबसे ज्यादा स्वेटर, मफलर, टोपी, कंबल और रजाई खरीद रहे हैं. वहीं, लोगों का कहना है कि अचानक बड़ी ठंड के चलते गर्म कपड़ों की खरीदारी करनी पड़ रही है. दिसंबर के शुरुआत में ठंड ने लोगों को बेहाल कर दिया है.
पढ़ें- बर्फ से लकदक हुईं देवभूमि की हसीन वादियां, ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
वहीं, दुकानदारों की मानें तो बारिश के बाद अचानक गर्म कपड़ों की मांग बढ़ गई है. गर्म की बिक्री में इजाफा हुआ. उम्मीद जताई जा रही है कि ठंड में और इजाफा होगा तो गर्म कपड़ों की बिक्री बढ़ेगी.