ETV Bharat / state

चुनाव में गायब हुईं क्षेत्रीय बोलियां, इस तरह से कुमाऊंनी लोगों को जागरूक कर रहा निर्वाचन विभाग - क्षेत्रीय भाषा मतदाता जागरूकता

कई राज्यों के निर्वाचन विभाग मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए उस राज्य के क्षेत्रीय भाषा में प्रचार-प्रसार को बढ़ावा दे रहे हैं. बैनर-पोस्टर के माध्यम से लोगों को स्थानीय भाषा में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील कर रहे हैं, लेकिन यहां पर ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा है. उत्तराखंड पहाड़ी राज्य होने से यहां पर गढ़वाली और कुमाऊंनी समेत जौनसारी बोली जाती है, लेकिन इस बार नैनीताल जिला निर्वाचन विभाग एक ऑडियो के सहारे मतदाताओं को जागरूक करने में जुटा है.

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
author img

By

Published : Apr 7, 2019, 10:13 PM IST

हल्द्वानीः उत्तराखंड में 11 अप्रैल को पहले चरण में लोकसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है. आयोग की टीम मतदान को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है, लेकिन नैनीताल जिला निर्वाचन विभाग मात्र एक ऑडियो के सहारे ही कुमाऊंनी बोली में मतदाताओं को जागरूक करने में लगा हुआ है. इस बार कुमाऊंनी में बैनर, पोस्टर के साथ स्लोगन जारी नहीं किया है.

जानकारी देते निर्वाचन प्रचार-प्रसार विभाग (स्वीप) नोडल अधिकारी राजेश कुमार.


निर्वाचन विभाग मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई तरह के जागरूकता अभियान चला रहा है. जिस पर करोड़ों खर्च भी किया जा रहा है. कई राज्यों के निर्वाचन विभाग मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए उस राज्य के क्षेत्रीय भाषा में प्रचार-प्रसार को बढ़ावा दे रहे हैं. बैनर-पोस्टर के माध्यम से लोगों को स्थानीय भाषा में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील कर रहे हैं, लेकिन यहां पर ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा है. उत्तराखंड पहाड़ी राज्य होने से यहां पर गढ़वाली और कुमाऊंनी समेत जौनसारी बोली जाती है, लेकिन इस बार नैनीताल जिला निर्वाचन विभाग एक ऑडियो के सहारे मतदाताओं को जागरूक करने में जुटा है.

ये भी पढ़ेंः देवभूमि में लोकसभा चुनाव में इतने बुजुर्ग मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

वहीं, मामले को लेकर ईटीवी भारत की टीम निर्वाचन प्रचार-प्रसार विभाग (स्वीप) के कार्यालय पहुंची. इस दौरान नोडल अधिकारी बगले झांकते नजर आये. प्रचार-प्रसार स्वीप के अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि वाहन में ऑडियो के माध्यम से हिंदी और कुमाऊंनी बोली में मतदाता जागरूकता का प्रचार प्रसार किया जा रहा है. बैनर पोस्टर के माध्यम से हिंदी के स्लोगन के द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. वहीं, उन्होंने कहा कि जल्द ही बैनर-पोस्टर और पंफ्लेट बनवाकर कुमाऊंनी बोली में भी प्रचार-प्रसार किया जाएगा.

हल्द्वानीः उत्तराखंड में 11 अप्रैल को पहले चरण में लोकसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है. आयोग की टीम मतदान को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है, लेकिन नैनीताल जिला निर्वाचन विभाग मात्र एक ऑडियो के सहारे ही कुमाऊंनी बोली में मतदाताओं को जागरूक करने में लगा हुआ है. इस बार कुमाऊंनी में बैनर, पोस्टर के साथ स्लोगन जारी नहीं किया है.

जानकारी देते निर्वाचन प्रचार-प्रसार विभाग (स्वीप) नोडल अधिकारी राजेश कुमार.


निर्वाचन विभाग मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई तरह के जागरूकता अभियान चला रहा है. जिस पर करोड़ों खर्च भी किया जा रहा है. कई राज्यों के निर्वाचन विभाग मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए उस राज्य के क्षेत्रीय भाषा में प्रचार-प्रसार को बढ़ावा दे रहे हैं. बैनर-पोस्टर के माध्यम से लोगों को स्थानीय भाषा में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील कर रहे हैं, लेकिन यहां पर ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा है. उत्तराखंड पहाड़ी राज्य होने से यहां पर गढ़वाली और कुमाऊंनी समेत जौनसारी बोली जाती है, लेकिन इस बार नैनीताल जिला निर्वाचन विभाग एक ऑडियो के सहारे मतदाताओं को जागरूक करने में जुटा है.

ये भी पढ़ेंः देवभूमि में लोकसभा चुनाव में इतने बुजुर्ग मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

वहीं, मामले को लेकर ईटीवी भारत की टीम निर्वाचन प्रचार-प्रसार विभाग (स्वीप) के कार्यालय पहुंची. इस दौरान नोडल अधिकारी बगले झांकते नजर आये. प्रचार-प्रसार स्वीप के अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि वाहन में ऑडियो के माध्यम से हिंदी और कुमाऊंनी बोली में मतदाता जागरूकता का प्रचार प्रसार किया जा रहा है. बैनर पोस्टर के माध्यम से हिंदी के स्लोगन के द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. वहीं, उन्होंने कहा कि जल्द ही बैनर-पोस्टर और पंफ्लेट बनवाकर कुमाऊंनी बोली में भी प्रचार-प्रसार किया जाएगा.

Intro:सलग- नहीं हो रहा है क्षेत्रीय भाषा में मतदाता जागरूकता का प्रचार प्रसार।
रिपोर्टर भावनाथ पंडित हल्द्वानी
एंकर -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब रुद्रपुर पहुंच अपनी चुनावी शंख नाद का आगाज किया तो उन्होंने अपने संबोधन का शुरुआत कुमाऊनी भाषा से कर उत्तराखंड के लोगों का अभिवादन किया। लेकिन उत्तराखंड पहाड़ी प्रदेश होने के चलते यहां की बोली भाषा गढ़वाली और कुमाऊनी है। लेकिन नैनीताल जिला निर्वाचन विभाग मात्र एक ऑडियो के सहारे कुमाऊनी भाषा में मतदाता जागरूकता प्रचार-प्रसार कर रहा है लेकिन बैनर पोस्टर के नाम पर एक भी कुमाऊनी स्लोगन नहीं जारी किया है।
इस बाबत जब ईटीवी भारत की टीम ने निर्वाचन प्रचार प्रसार विभाग(स्वीप) के नोडल अधिकारी से जानकारी चाही तो बगले झांकना शुरू कर दिया और जल्द इसको अमल में लाते हुए कुमाऊनी भाषा में प्रचार-प्रसार का बैनर पोस्टर बनवाने का बात कह पहाड़ के मतदाताओं को जागरूक करने की बात कही।


Body:निर्वाचन विभाग मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई तरह का जागरुकता अभियान चला रहा है। जिस पर करोड़ों खर्च भी किया जा रहा है। कई राज्यों के निर्वाचन विभाग मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए उस राज्य के क्षेत्रीय भाषा में प्रचार-प्रसार का बढ़ावा दे रहे हैं। और बैनर पोस्टर के माध्यम से लोगों को स्थानीय भाषा में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील कर रहे हैं। लेकिन उत्तराखंड पहाड़ी राज्य है यहां की बोली भाषा कुमाऊनी और गढ़वाली है। लेकिन निर्वाचन विभाग यह सब जानकर भी अनजान बना हुआ है और मात्र एक ऑडियो के सहारे कुमाऊनी भाषा में वाहन के माध्यम से प्रचार करवा रहा है। लेकिन बैनर पोस्टर हार्डिंग के नाम पर एक भी स्लोगन तैयार नहीं किया है।


Conclusion:इस बाबत ईटीवी भारत संवाददाता भावनाथ पंडित ने जब प्रचार प्रसार विभाग ( स्वीप) विभाग के नोडल अधिकारी राजेश कुमार से जानकारी चाहिए तो बगले झांकने लगे और जल्द होर्डिंग बैनर और पोस्टर के माध्यम से प्रचार कराने की बात कही। राजेश कुमार कुमार ने बताया कि वाहन में ऑडियो के माध्यम से हिंदी और कुमाऊनी भाषा में मतदाता जागरूकता का प्रचार प्रसार किया जा रहा है जबकि बैनर पोस्टर के माध्यम से मात्र हिंदी के स्लोगन के द्वारा ही प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जल्द ही बैनर पोस्टर और पंपलेट बनवा कर कुमाऊनी भाषा में भी प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
बाइट -राजेश कुमार प्रचार-प्रसार (स्वीप)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.