रामनगर: विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क और उसके आसपास के जंगलों में बाघों का देखा जाना किसी रोमांच से कम नहीं है. कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से प्रदेश में कोविड कर्फ्यू लागू है, जिसकी वजह से वाहनों की आवाजाही कम हो गई है. ऐसे में कॉर्बेट के लैंडस्केप से सटे रामनगर वन विभाग के कोसी रेंज में रामनगर-पाटकोट मार्ग पर लगातार बाघ देखे जा रहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बाघ का वीडियो पाटकोट गांव के कुछ ग्रामीण ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहा है. यह वीडियो रामनगर से पाटकोट को जाने वाली रोड का बताया जा रहा है, जिसमें बाघ का फोटो लेने के लिए जहां फ्लैश का प्रयोग किया जा रहा है. तो वहीं बाघ का रास्ता भी एक कार द्वारा रोका जा रहा है, जो खतरनाक हो सकता है.
पढ़ें- देहरादून और ऋषिकेश मेयर समेत 27 लोगों की पुलिस सुरक्षा वापस ली गई
यह मामला रामनगर वन प्रभाग के कोसी रेंज का है. रामनगर वन प्रभाग कोसी के रेंज अधिकारी ललित जोशीने बताया कि यह वीडियो उनके संज्ञान में आया है. यह वीडियो रामनगर कोसी रेंज के रामनगर पाठकोट जाने वाले क्षेत्र का है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगातार ग्रामीणों और वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर गश्त की जा रही है. साथ ही इस तरीके का वीडियो बनाने वालों पर भी विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी.