ETV Bharat / state

कॉर्बेट में गर्जिया गेट को स्थानांतरित करने की कवायद पर ग्रामीण मुखर, बोले- छीन जाएगा रोजगार - गर्जिया गेट को स्थानांतरित करने की कवायद

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के गर्जिया गेट को स्थानांतरित करने की कवायद जारी है. जिसे लेकर ग्रामीण मुखर हो गए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि गर्जिया गेट से चल रहे पर्यटन से स्थानीय लोगों को रोजगार मिल रहा है. अगर गेट स्थानांतरित होता है तो उनके रोजगार का जरिया छीन जाएगा.

Garjiya Gate shift
गर्जिया गेट को स्थानांतरित करने की कवायद
author img

By

Published : Sep 23, 2022, 5:02 PM IST

Updated : Sep 23, 2022, 5:09 PM IST

रामनगरः कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (Corbett Tiger Reserve) के अंतर्गत पड़ने वाले गर्जिया गेट को दूसरी जगह स्थानांतरित किया जा रहा है. जिसका ढिकुली क्षेत्र के ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया है. आज ग्रामीणों ने मामले को लेकर एक बैठक आयोजित की. जिसमें ग्रामीणों ने फैसला लिया कि किसी भी सूरत में गर्जिया गेट को अन्यत्र स्थानांतरित नहीं होने दिया जाएगा. अगर पार्क प्रशासन गर्जिया गेट को स्थानांतरित करता है तो ग्रामीण उसका पुरजोर विरोध और आंदोलन करेंगे.

ढिकुली क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि खराब रास्तों का हवाला देकर गर्जिया गेट को स्थानांतरित (Garjiya Gate shift) करने की कवायद चल रही है. जिन खराब रास्तों का हवाला पार्क प्रशासन दे रहा है, उन रास्तों पर बीते दो सालों से लगातार पर्यटन गतिविधि जारी है. पार्क प्रशासन ने इन दो सालों में रास्तों का कोई भी मरम्मत कार्य नहीं कराया है. अब गेट स्थानांतरित करने की बात की जा रही है.

ग्रामीणों की बैठक.
ये भी पढ़ेंः फाटो जोन से वन विभाग ने कमाए ₹92 लाख, 40 हजार सैलानी कर चुके हैं वन्यजीवों का दीदार

ग्रामीणों ने बताया कि गर्जिया गेट से स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार (employment to youth) मिल रहा है. कई परिवारों की रोजी रोटी गर्जिया गेट से होने वाले पर्यटन से चल रहा है. अगर गेट स्थानांतरित होता है तो उनके रोजगार का जरिया छीन जाएगा. ऐसे में उन्हें रोजगार को बचाने के लिए यदि उग्र आंदोलन भी करना पड़े तो वो तैयार हैं.

वहीं, बीजेपी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत (BJP Rural Mandal President Virendra Singh Rawat ) ने ग्रामीणों की मांग जायज ठहराया है. साथ ही मांगों पर पूरा समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि उक्त मांगों के लिए शासन प्रशासन और वन मंत्री के पास शिष्टमंडल लेकर जाया जाएगा. किसी भी स्थिति में गर्जिया गेट को स्थानांतरित नहीं होने दिया जाएगा. अगर गेट स्थानांतरित किया गया तो हम उग्र आंदोलन करेंगे.
ये भी पढ़ेंः धनचिड़ी की चहचहाहट से गूंजा रामनगर महाविद्यालय, धनवान बनाती है ये 'पंडित' पक्षी!

रामनगरः कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (Corbett Tiger Reserve) के अंतर्गत पड़ने वाले गर्जिया गेट को दूसरी जगह स्थानांतरित किया जा रहा है. जिसका ढिकुली क्षेत्र के ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया है. आज ग्रामीणों ने मामले को लेकर एक बैठक आयोजित की. जिसमें ग्रामीणों ने फैसला लिया कि किसी भी सूरत में गर्जिया गेट को अन्यत्र स्थानांतरित नहीं होने दिया जाएगा. अगर पार्क प्रशासन गर्जिया गेट को स्थानांतरित करता है तो ग्रामीण उसका पुरजोर विरोध और आंदोलन करेंगे.

ढिकुली क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि खराब रास्तों का हवाला देकर गर्जिया गेट को स्थानांतरित (Garjiya Gate shift) करने की कवायद चल रही है. जिन खराब रास्तों का हवाला पार्क प्रशासन दे रहा है, उन रास्तों पर बीते दो सालों से लगातार पर्यटन गतिविधि जारी है. पार्क प्रशासन ने इन दो सालों में रास्तों का कोई भी मरम्मत कार्य नहीं कराया है. अब गेट स्थानांतरित करने की बात की जा रही है.

ग्रामीणों की बैठक.
ये भी पढ़ेंः फाटो जोन से वन विभाग ने कमाए ₹92 लाख, 40 हजार सैलानी कर चुके हैं वन्यजीवों का दीदार

ग्रामीणों ने बताया कि गर्जिया गेट से स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार (employment to youth) मिल रहा है. कई परिवारों की रोजी रोटी गर्जिया गेट से होने वाले पर्यटन से चल रहा है. अगर गेट स्थानांतरित होता है तो उनके रोजगार का जरिया छीन जाएगा. ऐसे में उन्हें रोजगार को बचाने के लिए यदि उग्र आंदोलन भी करना पड़े तो वो तैयार हैं.

वहीं, बीजेपी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत (BJP Rural Mandal President Virendra Singh Rawat ) ने ग्रामीणों की मांग जायज ठहराया है. साथ ही मांगों पर पूरा समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि उक्त मांगों के लिए शासन प्रशासन और वन मंत्री के पास शिष्टमंडल लेकर जाया जाएगा. किसी भी स्थिति में गर्जिया गेट को स्थानांतरित नहीं होने दिया जाएगा. अगर गेट स्थानांतरित किया गया तो हम उग्र आंदोलन करेंगे.
ये भी पढ़ेंः धनचिड़ी की चहचहाहट से गूंजा रामनगर महाविद्यालय, धनवान बनाती है ये 'पंडित' पक्षी!

Last Updated : Sep 23, 2022, 5:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.