रामनगर: मोहल्ला इंदा कॉलोनी अंतर्गत निर्माणाधीन रोडवेज डिपो के पास से स्थानीय लोगों ने आवाजाही की मांग करते हुए रविवार को परिवहन निगम के एआरएम का घेराव किया. इस मौके पर लोगों की उनके साथ तीखी नोकझोंक भी हुई. जिसके बाद क्षेत्र के लोगों ने विधायक दीवान सिंह बिष्ट को अपनी समस्या से अवगत कराते हुए स्थायी समाधान की मांग की.
बता दें कि वर्तमान में रोडवेज डिपो की चारदीवारी और समतलीकरण का कार्य चल रहा है. जिसको लेकर इलाके के लोगों ने अपना पूर्व में भी कई बार विरोध जताते हुए धरना प्रदर्शन कर चुके हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि रोडवेज द्वारा डीपो से क्षेत्र के लोगों के आने जाने वाला रास्ता को बंद किया जा रहा है. जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. क्योंकि, उनके पास आने जाने के लिए एकमात्र यही रास्ता है.
पढ़ें- HC ने दिए पुलिसकर्मियों के खिलाफ CBI जांच के आदेश, फर्जी केस में फंसाने का है आरोप
वहीं, इस मामले में सभासद भुवन शर्मा ने कहा इलाके के लोगों की मांग पर विभाग द्वारा 6 फुट का रास्ता देने की बात कही गई थी. लेकिन विधायक के हस्तक्षेप और स्थानीय लोगों के विरोध पर 8 फुट का रास्ता देने की बात कही गई थी. वहीं, अब स्थानीय लोग 12 फुट का रास्ता दिये जाने की मांग कर रहे हैं, जो संभव नहीं है. ऐसे में लोगों की समस्या को देखते हुए कम से कम उन्हें 10 फुट का रास्ता परिवह निगम द्वारा दिया जाए. जिससे लोगों को भविष्य में आवाजाही में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े.