हल्द्वानीः नगर गौलापार क्षेत्र में बन रहे प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के विरोध में हजारों ग्रामीणों ने जुलूस प्रदर्शन किया. यह जुलूस शहीद पार्क से शुरू होकर एसडीएम कोर्ट पहुंचा. जहां ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने पीएमएवाई को बंद करने की मांग की है.
बता दें कि शनिवार को भारी तादात में गौलापार के बाशिदें प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के खिलाफ सड़क पर उतरे थे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से केंद्र सरकार और राज्य सरकार को ज्ञापन भी भेजा. जिसमें कहा गया है कि गौलापार का पूरा क्षेत्र कृषि आधारित हैं और यहां पर बड़े पैमाने पर खेती की जाती है.
ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के नाम पर सरकार बाहरी व्यक्तियों और असामाजिक तत्वों को बसाने का काम कर रही है. जिससे वहां का माहौल खराब हो सकता है. ऐसे में बिना ग्रामीणों की इजाजत के वहां मकान बनाए जा रहे हैं, जो पूरी तरह से गलत है. जिसको लेकर ग्रामीण पिछले कई महीनों से विरोध कर रहे हैं.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर सरकार आवास योजना को बंद नहीं करती है. तो स्थानीय लोगों द्वार सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन छेड़ा जाएगा. जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार और जिला प्रशासन की होगी.