ETV Bharat / state

रामनगर: वन विभाग के कर्मी को रिश्वत लेते विजिलेंस ने दबोचा, 7 घंटे चली पूछताछ

विजिलेंस की टीम ने रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी में तैनात वन कर्मी दिनेश कुमार को 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक क्लर्क दिनेश कुमार की पिछले काफी समय से शिकायत मिल रही थी. टीम ने आरोपी से 7 घंटे पूछताछ की.

ramnagar
रामनगर
author img

By

Published : Jun 15, 2022, 3:23 PM IST

Updated : Jun 15, 2022, 9:02 PM IST

रामनगर: लकड़ी के ठेकेदार से 20 पेड़ों के कटान के एवज में 12 हजार रुए की रिश्वत लेते विजिलेंस की टीम ने वन विभाग के क्लर्क दिनेश कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. इसके बाद दिनेश कुमार से विजिलेंस की टीम ने कार्यालय में ही 7 घंटे तक पूछताछ की. इसके बाद टीम आरोपी को अपने साथ ले गई.

बता दें कि दिनेश कुमार की शिकायत भूरे खान पुत्र अहमद अली ग्राम निजामगढ़ मनोहरपुर प्रथम थाना जसपुर जनपद उधमसिंह नगर ने हेल्पलाइन 1064 पर 13 जून को की थी. साथ ही दिनांक 14 जून को पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर नैनीताल को भ्रष्टाचार की रोकथाम हेतु एक लिखित शिकायत पत्र भी दिया था. शिकायतकर्ता भूरे खान द्वारा बताया गया कि वह ठेकेदारी करता है. वह किसानों के खेतों से पेड़ों के कटान से संबंधित दस्तावेजों की तस्दीक तहसील से करवाकर वन विभाग तराई पश्चिमी रामनगर से नपाई हेतु अनुमति करवाता है.

वन विभाग के कर्मी को रिश्वत लेते विजिलेंस ने दबोचा.

इस पर संबंधित वन दारोगा द्वारा पेड़ों की नपाई कर रिपोर्ट डीएफओ वन विभाग रामनगर को प्रेषित की जाती है. रिपोर्ट के आधार पर उनके द्वारा पेड़ों के कटान की अनुमति दी जाती है. वहीं, उसने बताया कि डीएफओ कैंप कार्यालय में नियुक्त आशुलिपिक दिनेश कुमार द्वारा फाइल तैयार करने के एवज में 20 सागौन के पेड़ों की कटान हेतु 1500 रुपए प्रति पेड़ के हिसाब से 12000 रिश्वत की मांग की गई.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड STF का मिशन साउथ इंडिया, 50 हजार का इनामी बदमाश सहित तीन अरेस्ट

वहीं, उपरोक्त शिकायती पत्र की जांच हेतु प्रभारी पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह मनराल सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर नैनीताल के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. टीम द्वारा मौके पर जाकर जांच करने पर शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए गए. इस आधार पर निरीक्षक मनोहर सिंह दशोनी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इनकी सहायता हेतु निरीक्षक चंचल शर्मा, निरीक्षक भानु प्रकाश आर्य एवं अन्य कर्मियों को भी नियुक्ती की गई.

वहीं, आज टीम द्वारा अभियुक्त दिनेश कुमार को डीएफओ कैंप कार्यालय से 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार कियाय. इस संबंध में थाना सत्ता अधिष्ठान नैनीताल में आरोपी दिनेश कुमार के विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम संशोधित 2018 के अंतर्गत अभियोग पंजीकर्त कर नियमअनुसार अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

रामनगर: लकड़ी के ठेकेदार से 20 पेड़ों के कटान के एवज में 12 हजार रुए की रिश्वत लेते विजिलेंस की टीम ने वन विभाग के क्लर्क दिनेश कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. इसके बाद दिनेश कुमार से विजिलेंस की टीम ने कार्यालय में ही 7 घंटे तक पूछताछ की. इसके बाद टीम आरोपी को अपने साथ ले गई.

बता दें कि दिनेश कुमार की शिकायत भूरे खान पुत्र अहमद अली ग्राम निजामगढ़ मनोहरपुर प्रथम थाना जसपुर जनपद उधमसिंह नगर ने हेल्पलाइन 1064 पर 13 जून को की थी. साथ ही दिनांक 14 जून को पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर नैनीताल को भ्रष्टाचार की रोकथाम हेतु एक लिखित शिकायत पत्र भी दिया था. शिकायतकर्ता भूरे खान द्वारा बताया गया कि वह ठेकेदारी करता है. वह किसानों के खेतों से पेड़ों के कटान से संबंधित दस्तावेजों की तस्दीक तहसील से करवाकर वन विभाग तराई पश्चिमी रामनगर से नपाई हेतु अनुमति करवाता है.

वन विभाग के कर्मी को रिश्वत लेते विजिलेंस ने दबोचा.

इस पर संबंधित वन दारोगा द्वारा पेड़ों की नपाई कर रिपोर्ट डीएफओ वन विभाग रामनगर को प्रेषित की जाती है. रिपोर्ट के आधार पर उनके द्वारा पेड़ों के कटान की अनुमति दी जाती है. वहीं, उसने बताया कि डीएफओ कैंप कार्यालय में नियुक्त आशुलिपिक दिनेश कुमार द्वारा फाइल तैयार करने के एवज में 20 सागौन के पेड़ों की कटान हेतु 1500 रुपए प्रति पेड़ के हिसाब से 12000 रिश्वत की मांग की गई.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड STF का मिशन साउथ इंडिया, 50 हजार का इनामी बदमाश सहित तीन अरेस्ट

वहीं, उपरोक्त शिकायती पत्र की जांच हेतु प्रभारी पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह मनराल सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर नैनीताल के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. टीम द्वारा मौके पर जाकर जांच करने पर शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए गए. इस आधार पर निरीक्षक मनोहर सिंह दशोनी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इनकी सहायता हेतु निरीक्षक चंचल शर्मा, निरीक्षक भानु प्रकाश आर्य एवं अन्य कर्मियों को भी नियुक्ती की गई.

वहीं, आज टीम द्वारा अभियुक्त दिनेश कुमार को डीएफओ कैंप कार्यालय से 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार कियाय. इस संबंध में थाना सत्ता अधिष्ठान नैनीताल में आरोपी दिनेश कुमार के विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम संशोधित 2018 के अंतर्गत अभियोग पंजीकर्त कर नियमअनुसार अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Jun 15, 2022, 9:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.