ETV Bharat / state

Watch video: रामनगर में गर्जिया मंदिर के पास युवक के सामने से निकला बाघ, रौंगटे खड़े करने वाला वीडियो देखिए - रामनगर बाघ

Video of tiger near Garjiya temple in Ramnagar आप सड़क पर बेफिक्र होकर जा रहे हों और आपके सामने विशालकाय बाघ आ जाए तो आप क्या करेंगे. आप जान बचाने के लिए उल्टे पांव भाग खड़े होंगे. ऐसा ही सीन रामनगर के गर्जिया मंदिर के पास आज देखने को मिला. एक युवक मस्ती में सड़क पर चला जा रहा था. अचानक उसके सामने से एक बड़ा सा बाघ आकर जंगल की तरफ निकल गया. बाघ को देखते ही युवक ने अपने कदम पीछे की ओर खींच लिए. शुक्र है कि ये युवक बाल-बाल बच गया.

tiger near Garjiya temple in Ramnagar
रामनगर समाचार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 7, 2023, 1:26 PM IST

सड़क पर बाघ से सामना

रामनगर: कॉर्बेट नेशनल पार्क और रामनगर वन प्रभाग से लगते क्षेत्र गर्जिया मंदिर के पास आज सुबह नेशनल हाईवे 309 के समीप एक बाघ दिखाई दिया. बाघ सड़क पर चल रहे युवक के बिल्कुल पास से गुजरा. युवक की जान बाल बाल बची. दिन में आबादी वाले इलाके में बाघ दिखने से ग्रामीणों में डर का माहौल है.

युवक के आगे से निकला बाघ: रामनगर वन प्रभाग और कॉर्बेट से सटे हुए गर्जिया मंदिर क्षेत्र में आज सुबह पैदल जा रहे एक युवक के सामने एकाएक बाघ आ गया. बाघ को देख युवक की सांस सी थम गई. युवक ने बाघ को देखते ही तुरंत ही अपने कदमों को पीछे खींचा और दौड़ लगाई. वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि बाघ तेजी से रोड क्रॉस कर जंगल की तरफ चला गया.

बाघ देखकर घबरा गया युवक: बता दें कि इस वक्त रामनगर के इस पूरे क्षेत्र में बाघ और गुलदार की दस्तक से ग्रामीण खौफजदा हैं. वन विभाग के सामने भी चुनौती खड़ी हो गई है, क्योंकि इंसान ही नहीं बल्कि अब देखा जाय तो जंगल का राजा भी खतरे में है. वहीं अब यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो के बारे में जानकारी देते हुए रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ दिगंत नायक ने बताया कि आज एक वीडियो सरकुलेट हो रहा है. ये वीडियो आज सुबह 7 बजे का है. वीडियो गर्जिया मंदिर समिति के लगाए हुए कैमरों में कैद हुआ है.

पर्यटकों से सावधान रहने की अपील: वीडियो में देखा जा रहा है कि टाइगर रोड क्रॉस कर रहा है. एक युवक के बिल्कुल पास से बाघ दौड़ा है. उन्होंने कहा कि हमने संज्ञान लेते हुए उप जिला अधिकारी रामनगर को पत्र लिखा है कि उस क्षेत्र में अगर पर्यटक रुक कर फोटो वगैरा खिंचवाते हैं तो उनको सचेत करते हुए कार्रवाई की जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि नदी में उतरकर फोटो खिंचवाने वाले पर्यटकों को समझने के साथ ही उनके खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. डीएफओ ने बताया कि हमारे द्वारा क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के साथ ही लगातार बाघ की मॉनिटरिंग भी की जा रही है.
ये भी देखें: कालाढूंगी के कमोला इलाके में हाथी का उत्पात, घर में खड़ी कार का निकाला कचुंबर, देखें वीडियो

सड़क पर बाघ से सामना

रामनगर: कॉर्बेट नेशनल पार्क और रामनगर वन प्रभाग से लगते क्षेत्र गर्जिया मंदिर के पास आज सुबह नेशनल हाईवे 309 के समीप एक बाघ दिखाई दिया. बाघ सड़क पर चल रहे युवक के बिल्कुल पास से गुजरा. युवक की जान बाल बाल बची. दिन में आबादी वाले इलाके में बाघ दिखने से ग्रामीणों में डर का माहौल है.

युवक के आगे से निकला बाघ: रामनगर वन प्रभाग और कॉर्बेट से सटे हुए गर्जिया मंदिर क्षेत्र में आज सुबह पैदल जा रहे एक युवक के सामने एकाएक बाघ आ गया. बाघ को देख युवक की सांस सी थम गई. युवक ने बाघ को देखते ही तुरंत ही अपने कदमों को पीछे खींचा और दौड़ लगाई. वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि बाघ तेजी से रोड क्रॉस कर जंगल की तरफ चला गया.

बाघ देखकर घबरा गया युवक: बता दें कि इस वक्त रामनगर के इस पूरे क्षेत्र में बाघ और गुलदार की दस्तक से ग्रामीण खौफजदा हैं. वन विभाग के सामने भी चुनौती खड़ी हो गई है, क्योंकि इंसान ही नहीं बल्कि अब देखा जाय तो जंगल का राजा भी खतरे में है. वहीं अब यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो के बारे में जानकारी देते हुए रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ दिगंत नायक ने बताया कि आज एक वीडियो सरकुलेट हो रहा है. ये वीडियो आज सुबह 7 बजे का है. वीडियो गर्जिया मंदिर समिति के लगाए हुए कैमरों में कैद हुआ है.

पर्यटकों से सावधान रहने की अपील: वीडियो में देखा जा रहा है कि टाइगर रोड क्रॉस कर रहा है. एक युवक के बिल्कुल पास से बाघ दौड़ा है. उन्होंने कहा कि हमने संज्ञान लेते हुए उप जिला अधिकारी रामनगर को पत्र लिखा है कि उस क्षेत्र में अगर पर्यटक रुक कर फोटो वगैरा खिंचवाते हैं तो उनको सचेत करते हुए कार्रवाई की जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि नदी में उतरकर फोटो खिंचवाने वाले पर्यटकों को समझने के साथ ही उनके खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. डीएफओ ने बताया कि हमारे द्वारा क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के साथ ही लगातार बाघ की मॉनिटरिंग भी की जा रही है.
ये भी देखें: कालाढूंगी के कमोला इलाके में हाथी का उत्पात, घर में खड़ी कार का निकाला कचुंबर, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.