ETV Bharat / state

हल्द्वानी: खून से लथपथ युवक का वीडियो वायरल, कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लगाया मारपीट का आरोप - Independent candidate Sandhya Dalakoti

हल्द्वानी में खून से लथपथ एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. युवक ने वीडियो के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगाया है. उसने खुद को निर्दलीय प्रत्याशी संध्या डालाकोटी का समर्थक बताया है.

Haldwani
हल्द्वानी
author img

By

Published : Feb 6, 2022, 2:01 PM IST

हल्द्वानी: विधासनभा चुनाव के लिए उत्तराखंड में चुनाव प्रचार अपने चरम पर है. सभी पार्टियों के समर्थक अपने-अपने पक्ष के प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. ऐसा ही मामला लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में सामने आया है, जहां खून से लथपथ एक युवक ने सोशल मीडिया में वीडियो वायरल किया है. वायरल वीडियो में युवक खुद को निर्दलीय प्रत्याशी संध्या डालाकोटी का समर्थक बता रहा है.

घायल युवक ने वीडियो में कांग्रेस के समर्थकों पर मारपीट का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि कांग्रेस समर्थकों ने लाठी-डंडों से मार मारकर उसका सिर फोड़ दिया है. वीडियो में युवक अपना नाम दीपू पांडे बता रहा है. वह बिन्दुखत्ता के इंदिरा नगर का रहने वाला है. साथ ही बताया कि वह अखबार बांटने का काम करता है.

पढ़ें- बीजेपी के स्टार प्रचारकों ने उत्तराखंड में डाला डेरा, करेंगे ताबड़तोड़ जनसभाएं

घायल दीपू ने बताया कि देर रात वह संध्या डालाकोटी का प्रचार-प्रसार कर रहा था. तभी कांग्रेस समर्थकों ने उसके ऊपर हमला बोल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसके सिर में गंभीर चोट आई हैं. उसने सोशल मीडिया के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई है. उधर, पुलिस का कहना है कि फिलहाल घायल की तरफ से अभी तक पुलिस को कोई भी तहरीर नहीं दी गई है. हालांकि, पुलिस वीडियो के आधार पर पूरे मामले की जांच कर रही है.

हल्द्वानी: विधासनभा चुनाव के लिए उत्तराखंड में चुनाव प्रचार अपने चरम पर है. सभी पार्टियों के समर्थक अपने-अपने पक्ष के प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. ऐसा ही मामला लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में सामने आया है, जहां खून से लथपथ एक युवक ने सोशल मीडिया में वीडियो वायरल किया है. वायरल वीडियो में युवक खुद को निर्दलीय प्रत्याशी संध्या डालाकोटी का समर्थक बता रहा है.

घायल युवक ने वीडियो में कांग्रेस के समर्थकों पर मारपीट का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि कांग्रेस समर्थकों ने लाठी-डंडों से मार मारकर उसका सिर फोड़ दिया है. वीडियो में युवक अपना नाम दीपू पांडे बता रहा है. वह बिन्दुखत्ता के इंदिरा नगर का रहने वाला है. साथ ही बताया कि वह अखबार बांटने का काम करता है.

पढ़ें- बीजेपी के स्टार प्रचारकों ने उत्तराखंड में डाला डेरा, करेंगे ताबड़तोड़ जनसभाएं

घायल दीपू ने बताया कि देर रात वह संध्या डालाकोटी का प्रचार-प्रसार कर रहा था. तभी कांग्रेस समर्थकों ने उसके ऊपर हमला बोल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसके सिर में गंभीर चोट आई हैं. उसने सोशल मीडिया के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई है. उधर, पुलिस का कहना है कि फिलहाल घायल की तरफ से अभी तक पुलिस को कोई भी तहरीर नहीं दी गई है. हालांकि, पुलिस वीडियो के आधार पर पूरे मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.