रामनगरः विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के अलग-अलग जोन में पार्क प्रशासन वन्यजीवों के लिए हर वर्ष गर्मी बढ़ते ही पानी की व्यवस्था में जुट जाता है. जिससे कि वन्य जीव प्यासे ना रहें और वन्य जीवों के लिए जंगलों में पानी की कमी ना रहे. हाथी भी इन वाटर होल्स में अपनी प्यास बुझाने के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसा ही एक हाथी का वीडियो सामने आया है जहां हाथी मदमस्त होकर वाटर होल में मस्ती कर रहा है.
बता दें कि विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में पार्क प्रशासन वन्य जीवों के लिए हमेशा से ही मुस्तैद नजर आता है. वहीं, गर्मियों में वन्य जीवों के लिए पानी की कमी ना पड़े, इसके लिए कॉर्बेट प्रशासन द्वारा कॉर्बेट नेशनल पार्क के अलग-अलग जोनों में सैकड़ों की तादात में वाटर होल बनाए गए हैं. इनमें कुछ हैंडमेड वाटर होल्स हैं. वन विभाग द्वारा पानी के टैंकरों के माध्यम से इनमें पानी भरा जाता है. जिससे कि बढ़ती गर्मी के चलते जंगलों के अंदर रह रहे वन्य जीवों को किसी भी प्रकार से पानी की कमी ना हो. इसके लिए कॉर्बेट प्रशासन द्वारा इन वाटर होल्स की लगातार निगरानी रखी जाती है.
ये भी पढ़ेंः रेलवे स्टेशन के बाहर भिड़े दो सांड, ट्रैफिक हुआ जाम, देखें वीडियो
वहीं, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के सोना नदी रेंज में बने इन वाटर होल में हाथी का पानी पीते वीडियो कैमरे में कैद हुआ है. वीडियो में हाथी मस्ती करता हुआ साफ देखा जा सकता है. हाथी हैंडमेन वाटर होल में पानी पीता, नहाता व मस्ती करता दिखाई दे रहा है.