नैनीताल: द्वाराहाट से बीजेपी विधायक महेश नेगी की पत्नी की देहरादून थाने में दायर की गई एफआईआर मामले पर आज नैनीताल हाई कोर्ट में होने वाली सुनवाई टल गई. अब 3 सितंबर को इस मामले की अगली सुनवाई होगी. पीड़ित महिला ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर महेश नेगी की पत्नी द्वारा देहरादून थाने में दायर की गई एफआईआर को चुनौती दी है.
बता दें कि विधायक महेश नेगी पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. याचिका में पीड़िता का कहना है कि विधायक महेश सिंह नेगी की पत्नी ने उनके खिलाफ 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने और ब्लैकमेलिंग का झूठा मुकदमा दर्ज कराया है.
याचिकाकर्ता का कहना है कि विधायक की पत्नी ने राजनीतिक पहुंच के चलते उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया है. जब पीड़िता खुद मुकदमा दर्ज कराने कोतवाली गई तो पुलिस ने मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया.
जानें पूरा मामला
विधायक महेश नेगी की पत्नी ने देहरादून के थाना नेहरू कॉलोनी में एक महिला पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई थी, जिसके बाद उस महिला ने विधायक पर ही यौन शोषण का आरोप लगाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था.
वीडियो के जरिए महिला ने दावा किया कि बीजेपी विधायक से उसकी एक बेटी भी है. इसको साबित करने के लिए वह DNA टेस्ट के लिए तैयार है. महिला ने थाने में तहरीर देकर महेश नेगी पर उसके साथ कई बार यौन शोषण करने का आरोप भी लगाया.
उधर, भाजपा विधायक महेश नेगी ने नार्को टेस्ट की मांग की है. वो महिला और अपना नार्को टेस्ट कराने की मांग कर रहे हैं. महेश नेगी ने दावा किया है कि पुलिस को जांच के दौरान महिला द्वारा पैसों की मांग करने से जुड़ी मोबाइल चैटिंग मिल गई है. अब इससे जुड़े दूसरे तार भी धीरे-धीरे खुलने लगेंगे.