नैनीताल: कुमाऊं विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेताओं का विवि कार्मिकों को जान से मारने की धमकी देने का मामला तूल पकड़ने लगा है. मंगलवार को भी विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने सभी कामकाज ठप रखा. जिसके बाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एनके जोशी ने मामले की जांच के लिए एक हायर कमेटी का गठन किया है.
कुमाऊं विश्वविद्यालय के आंतरिक लेखा परीक्षक ने बीते दिनों डीएसबी कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष समेत दो अन्य लोगों पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था. मंगलवार को इस मामले में कुमाऊं विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए कामकाज ठप रखा.
पढ़ें- अपनी 'कारस्तानी' पर हरदा की माफी, कहा- सत्तासीन होने पर बदलूंगा गंगा स्कैप चैनल का निर्णय
कर्मचारियों का कहना है कि छात्र नेता विश्वविद्यालय के आंतरिक क्रियाकलापों में हस्तक्षेप करते रहते हैं, जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने साफ किया है कि जबतक इन छात्र नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया जाएगा वे विश्वविद्यालय का कामकाज शुरू नहीं करेंगे.
कर्मचारियों के आक्रोश को देखते हुए कुलपति प्रोफेसर एनके जोशी ने दीक्षांत समारोह में हुए खर्च की जांच को लेकर एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया है. जांच कमेठी दस दिन के भीतर अपना रिपोर्ट कुलपति को देगी.